बंद पड़ी टाइमिंग एलईडी, बसों की नहीं मिल रही जानकारी
धौलपुरPublished: Sep 17, 2023 12:15:00 pm
शहर में केन्द्रीय बस स्टैंड पर दो साल पहले लगाई रोडवेज बसों के आने-जाने का समय बताने के लिए लगाई टाइमिंग एलईडी कई महीनों से शो-पीस बनी हुई हैं। रोडवेज प्रबंधन की तरफ से लाखों रुपए खर्च करके शुरू की यात्री सुविधा धूल चाट रही है।


बंद पड़ी टाइमिंग एलईडी, बसों की नहीं मिल रही जानकारी
धौलपुर. शहर में केन्द्रीय बस स्टैंड पर दो साल पहले लगाई रोडवेज बसों के आने-जाने का समय बताने के लिए लगाई टाइमिंग एलईडी कई महीनों से शो-पीस बनी हुई हैं। रोडवेज प्रबंधन की तरफ से लाखों रुपए खर्च करके शुरू की यात्री सुविधा धूल चाट रही है। यात्रियों को समय बता करने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। वहीं, पूछताछ खिडक़ी बंद हो जाने के बाद बसों की रवानगी के बारे में जानकारी नहीं मिल पाती है। जिससे यात्री परेशान रहते हैं।