बंद पड़ी टाइमिंग एलईडी, खिडक़ी से भी नहीं मिल रही बसों की जानकारी
धौलपुरPublished: Sep 17, 2023 06:29:45 pm
धौलपुर. शहर में केन्द्रीय बस स्टैंड पर दो साल पहले लगाई रोडवेज बसों के आने-जाने का समय बताने के लिए लगाई टाइमिंग एलईडी कई महीनों से शो-पीस बनी हुई हैं।
धौलपुर. शहर में केन्द्रीय बस स्टैंड पर दो साल पहले लगाई रोडवेज बसों के आने-जाने का समय बताने के लिए लगाई टाइमिंग एलईडी कई महीनों से शो-पीस बनी हुई हैं। रोडवेज प्रबंधन की तरफ से लाखों रुपए खर्च करके शुरू की यात्री सुविधा धूल चाट रही है। यात्रियों को समय बता करने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। वहीं, पूछताछ खिडक़ी बंद हो जाने के बाद बसों की रवानगी के बारे में जानकारी नहीं मिल पाती है। जिससे यात्री परेशान रहते हैं।