निगम अधिकारियों से मारपीट में आगे आए कर्मचारी आरोपी विधायक की गिरफ्तारी की उठी मांग राजाखेड़ा. बाड़ी विद्युत निगम के सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता पर जानलेवा हमले के मामले में राजाखेड़ा के कर्मचारी भी आगे आए हैं। मामले में बाड़ी विधायक को गिरफ्तार करने की मांग की है। इस सम्बंध में शुक्रवार को नगरपालिका राजाखेड़ा के कर्मचारी जुलूस के रूप में उपखंड कार्यालय पहुंचे और एसडीएम देवीसिंह को ज्ञापन दिया। इस अवसर पर कर्मचारी नारायण ने कहा कि उन्होंने राज्य कर्मी होने के नाते राज्य और जनता की सेवा विपरीत परिस्थितियों में भी करनी होती है, लेकिन राजनीतिक लोग अपने रसूख का फायदा उठाकर उन्हें दबाने और डराने की कोशिश करते है। सफल न होने पर स्वयं या अपने समर्थकों से हमलाकर उन्हें अपने कर्तव्यपथ से विमुख करने की कोशिश करते है। अगर ईमानदार कर्मचारियों को न्याय नहीं मिला तो राजकर्मी कैसे राज्यसेवा कर पाएंगे। इसलिए इस प्रकरण में आरोपी विधायक और सहयोगियों की तुरंत गिरफ्तारी जरूरी है। इस अवसर पर किशोर कुमार, रणवीर, गौरव, रामकिशोर, शिवा, मोहित व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।