- व्यापारी ने कराया मामला दर्ज, जांच शुरू, मुहैया कराए सशस्त्र सुरक्षाकर्मी बाड़ी. शहर में शनिवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां अजीजपुरा रोड निवासी व्यापारी अशोक कुमार को अज्ञात व्यक्ति की ओर से धमकी भरा पत्र मिला है। इस पत्र में 5 लाख रुपए की फिरौती अदा नहीं करने पर व्यापारी सहित उसके दोनों बेटों बेटों की हत्या की धमकी दी गई है। व्यापारी ने बताया कि उसे शुक्रवार को एक चिट्ठी मिली। चिट्ठी में लिखा था कि तुम्हारे बेटे को मारने के लिए मुझे दो लाख की सुपारी मिली है। यदि तुम अपने बच्चों की जान बचाना चाहते हो तो मुझे 5 लाख रुपए दे दो। इसके बाद शुक्रवार रात व्यापारी को फोन पर भी धमकाया गया। चिट्ठी लिख व्यापारी को धमकी दिए जाने के बाद डकैतों का पुराना ट्रेंड लौटने की आशंका जताई जा रही है।
5 लाख दोगे तो बख्श दूंगा जान पुलिस में दर्ज मामले के मुताबिक व्यापारी ने बताया कि धमकी भरी चि_ी में लिखा गया है कि यदि तुम मुझे 5 लाख रुपए देते हो तो मैं तुम्हारे बेटे की जान बख्श दूंगा। यदि तुमने मुझे पैसे नहीं दिए तो मैं तुम्हारे दोनों बेटों के साथ तुम्हारी भी हत्या कर दूंगा।
चिट्ठी के बाद फोन पर दी धमकी व्यापारी ने बताया कि जब उन्हें यह चि_ी मिली तो किसी मजाक का अंदेशा होने के चलते उन्होंने इसे हल्के में लिया। इसके बाद शुक्रवार रात अज्ञात नंबर से उन्हें फोन कर धमकी दोहराई गई। इसके बाद व्यापारी और उसका परिवार भयभीत हो गया और सुबह जाकर बाड़ी कोतवाली में मामला दर्ज कराया।
चि_ी पर लिखा ‘जय-जय बाबू महाराज’ पुलिस में दर्ज मामले के मुताबिक व्यापारी को मिली चिट्ठी में फिरौती की मांग के साथ नीचे ‘जय-जय बाबू महाराज’ जैसी लाइन भी लिखी गई है। व्यापारी के परिवार को दे रहे सुरक्षा: पुलिस
बाड़ी पुलिस ने बताया कि फिरौती की मांग को लेकर व्यापारी की ओर से बाड़ी कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। व्यापारी के निवास तथा प्रतिष्ठान पर दो सशस्त्र पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। जल्द आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।
ट्रेंड लौटने की आशंका पूर्व में डकैतों की ओर से इसी प्रकार चिट्ठी लिख कर या निशान देकर फिरौती की मांग की जाती थी। पिछले कुछ वर्षों से यह ट्रेंड लगभग खत्म सा हो गया था। इस दौर में पकड़ (अपहरण) कर फिरौती मांगी जाने लगी। अब बाड़ी में एक व्यापारी से चिट्ठी लिख फिरौती मांगे जाने के बाद डकैतों का पुराना ट्रेंड लौटने की आशंका भी जताई जा रही है।
लोगों ने जताया आक्रोश वार्ड पार्षद रोहित मंगल, अग्रवाल सभा के युवा अध्यक्ष अमित मंगल, समाजसेवी महेंद्र सिंह परमार एवं ब्राह्मण महासभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अम्बरीष पचौरी समेत अन्य लोगों ने बाड़ी में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। लोगों का कहना है कि आए दिन फायरिंग, पत्थरबाजी और झगड़ों से लोगों का जीना मुहाल हो गया है।