scriptVideo: Trains stopped for 4 hours on Mumbai line in Agra division | वीडियो: आगरा मण्डल में मुंबई लाइन पर ४ घंटे थमी रही ट्रेनें, ट्रेक धंसा | Patrika News

वीडियो: आगरा मण्डल में मुंबई लाइन पर ४ घंटे थमी रही ट्रेनें, ट्रेक धंसा

locationधौलपुरPublished: Sep 10, 2023 02:15:11 pm

Submitted by:

rohit sharma

उत्तर-मध्य रेलवे के झांसी मंडल के हेतमपुर-धौलपुर में बारिश के चलते डाउन लाइन की ट्रेक की मिट्टी धसने से धौलपुर-ग्वालियर पर रविवार सुबह करीब सात बजे रेल यातायात रोक दिया। ट्रेक बाधित होने से रेलवे प्रशासन में हडक़ंप मच गया।

आगरा मण्डल में मुंबई लाइन पर ४ घंटे थमी रही ट्रेनें, ट्रेक धंसा
आगरा मण्डल में मुंबई लाइन पर ४ घंटे थमी रही ट्रेनें, ट्रेक धंसा
धौलपुर. उत्तर-मध्य रेलवे के झांसी मंडल के हेतमपुर-धौलपुर में बारिश के चलते डाउन लाइन की ट्रेक की मिट्टी धसने से धौलपुर-ग्वालियर पर रविवार सुबह करीब सात बजे रेल यातायात रोक दिया। ट्रेक बाधित होने से रेलवे प्रशासन में हडक़ंप मच गया। आगरा और ग्वालियर से रेलवे अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और बरसात के दौरान ट्रेक को दुरुस्त करने का कार्य शुरू हुआ। करीब चार घंटे बाद यातायात अस्थाई तौर पर बहाल कर दिया। ट्रेनों को कम स्पीड में ट्रेक से गन्तव्य के लिए निकाला गया। रेलवे ट्रेक धसने की सूचना पर आगरा की तरफ से ग्वालियर की ओर जा रही ट्रेन के लोको पायलट ने रेलवे कंट्रोल रूम को दी। जिस पर रेलवे में हडक़ंप मच गया और आनन-फानन में धौलपुर-मुरैना रेल खण्ड के बीच रेल यातायात को रोक दिया गया। रेलवे के अधिकारी आगरा, धौलपुर और ग्वालियर से मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। बरसात के चलते ट्रेक को दुरुस्त करने में परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रेक को सही करने के लिए ग्वालियर से रेलवे ने सूखी मिट्टी और अतिरिक्त गिट्टी मंगवाई है, इन्हें ग्वालियर रेल लाइन पर डलवाया गया। जिस पर जाकर सुबह करीब १०.३० बजे रेल यातायात को येलो लाइन देकर निकाला गया। ट्रेनों को कम स्पीड में ट्रेक से गुजारा गया। वहीं, रेलवे ग्वालियर-नई दिल्ली.ग्वालियर इंटरसिटी को रविवार को रद्द कर दिया। जबकि गाड़ी संख्या 11808 आगरा छावनी-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी को ग्वालियर स्टेशन से ही शॉर्ट ओर्जनेटिंग किया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.