जिला अस्पताल में मिलेगा आगरा-जयपुर की तर्ज पर इलाज, सौ करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ भवन
धौलपुरPublished: Jul 27, 2023 07:53:48 pm
धौलपुर. आम लोगों को अब इलाज के लिए आगरा, जयपुर और दिल्ली तक भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। आगामी कुछ दिनों में उन्हें इलाज की आधुनिक सुविधाएं धौलपुर शहर मुख्यालय पर ही मिल सकेंगी।
धौलपुर. आम लोगों को अब इलाज के लिए आगरा, जयपुर और दिल्ली तक भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। आगामी कुछ दिनों में उन्हें इलाज की आधुनिक सुविधाएं धौलपुर शहर मुख्यालय पर ही मिल सकेंगी। यहां शहर में बाड़ी रोड स्थित मेडिकल कॉलेज व संयुक्त जिला अस्पताल में बनकर तैयार है। गुरुवार को पीएम नरेन्द्र मोदी मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद जिला अस्पताल का भी जल्द लोकार्पण होने की संभावना है।