scriptपुलिस शहीद दिवस: शहीदों को किया नमन, वीरांगनाओं का सम्मान | Tribute paid to the martyrs, honour to the brave womenTribute paid to the martyrs, honour to the brave women | Patrika News
धौलपुर

पुलिस शहीद दिवस: शहीदों को किया नमन, वीरांगनाओं का सम्मान

रिजर्व पुलिस लाइन में सोमवार को शहीद दिवस समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने देश के सभी प्रान्तों, केन्द्र शासित प्रदेशों व अद्र्ध सैन्य बलों के 1 सितम्बर 2022 से 31 अगस्त 2023 तक के विभिन्न संवर्ग के सभी 216 शहीद अधिकारियों एवं कर्मचारियों के पदनाम व उनके नाम का वाचन कर उन्हें सम्मान दिया।

धौलपुरOct 21, 2024 / 06:27 pm

Naresh

पुलिस शहीद दिवस: शहीदों को किया नमन, वीरांगनाओं का सम्मान Police Martyrs' Day: Tributes paid to martyrs, honor to brave women
धौलपुर. यहां रिजर्व पुलिस लाइन में सोमवार को शहीद दिवस समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने देश के सभी प्रान्तों, केन्द्र शासित प्रदेशों व अद्र्ध सैन्य बलों के 1 सितम्बर 2022 से 31 अगस्त 2023 तक के विभिन्न संवर्ग के सभी 216 शहीद अधिकारियों एवं कर्मचारियों के पदनाम व उनके नाम का वाचन कर उन्हें सम्मान दिया।
वहीं, पुलिस लाइन मैदान में बने स्मारक पर एसपी ने पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी। सीआई बृजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस की सम्मान गार्ड ने शस्त्रों को उलट शोक शस्त्र कर दिवंगत आत्माओं के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा। कार्यक्रम में मौजूद सभी अधिकारियों ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र एवं पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया। अंत में शहीद हुए पुलिस कर्मियों को सलामी दी गई। उधर, दोपहर में जिले के विभिन्न पुलिस थाने, पुलिस अधीक्षक कार्यालय व पुलिस लाइन में स्वैच्छिक रक्तदान का आयोजन हुआ। जिसमें 77 पुलिसकर्मियों ने रक्तदान किया। जिसमें पुलिस अधीक्षक ने भी रक्तदान कर पुलिसकर्मियों को रक्तदान के प्रति प्रेरित किया। पुलिस अधीक्षक ने आयोजित कार्यक्रम में शहीदों की वीरांगनाओं का शोल ओढाकर सम्मान भी किया। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा, आरएसी के डिप्टी कमांडेंट सुरेश सांखला समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Hindi News / Dholpur / पुलिस शहीद दिवस: शहीदों को किया नमन, वीरांगनाओं का सम्मान

ट्रेंडिंग वीडियो