पांच-पांच हजार के दो बदमाश पुलिस की गिरफ्त में
धौलपुर. पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के निर्देशन में धौलपुर पुलिस लगातार अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए वांछित ईनामी बदमाशों की धरपकड़ का लगातार अभियान चला रही है।

पांच-पांच हजार के दो बदमाश पुलिस की गिरफ्त में
-डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ने अलग-अलग स्थानों से ईनामी बदमाश सिराजुद्दीन एवं रिजवान उर्फ बनियां को मय अवैध हथियारों के किया गिरफ्तार
धौलपुर. पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के निर्देशन में धौलपुर पुलिस लगातार अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए वांछित ईनामी बदमाशों की धरपकड़ का लगातार अभियान चला रही है। यहंा डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ने बुधवार को दो अलग-अलग जगह से पांच-पांच हजार रूपए के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। एसपी शेखावत ने बताया है कि जयदेव हैड कांस्टेबल की सूचना पर डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम प्रभारी लोकेन्द्र सिंह को मय टीम रवाना किया गया। टीम जब निधारा पुलिया बसेडी रोड पर पहुंची तो एक व्यक्ति बावर्दी पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे पुलिस टीम ने साहस का परिचय देते हुए पकड़ लिया। उक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई तो एक अवैध कट्टा 315 बोर मय एक लोडेड कारतूस जप्त किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सिराजुद्दीन कुरैशी उर्फ़ जम्हूरा पुत्र चुन्ना निवासी गुम्मट मौहल्ला कस्बा बाड़ी जिला धौलपुर होना बताया। गिरफ्तार आरोपी पांच हजार रूपए का इनामी निकला।
इसी क्रम में जयदेव हैड कांस्टेबल व सायबर सैल की सूचना पर प्रभारी डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम एवं बाड़ी सदर थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह को मय जाप्ता सरमथुरा रोड बामनी नदी पर रवाना किया गया। जहां पर दोनों ही पुलिस टीमों को एक व्यक्ति खड़ा हुआ मिला। जिसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक अवैध कट्टा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस को बरामद किया गया। उक्त व्यक्ति से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम रिजवान उर्फ बनियां पुत्र जहांगीर निवासी बटवल पाड़ा कस्बा बाडी जिला धौलपुर होना बताया। जिस पर पुलिस की ओर से पांच हजार रूपए का इनामी है। पुलिस न दोनों ही गिरफ्तार शुदा ईनामी बदमाशों के विरुद्ध पृथक-पृथक आम्र्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान एवं गहनता से पूछताछ कराई जा रही है।
अब पाइए अपने शहर ( Dholpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज