चालक को आई झपकी, ट्रक पलटने से दो दर्जन लोग दबे
धौलपुरPublished: Feb 28, 2023 09:22:03 pm
जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 11बी पर मंगलवार शाम जयपुर से ग्वालियर जा रहा एक ट्रक बामणी नदी मोड के पास सडक़ हादसे का शिकार हो गया।


चालक को आई झपकी, ट्रक पलटने से दो दर्जन लोग दबे
धौलपुर. जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 11बी पर मंगलवार शाम जयपुर से ग्वालियर जा रहा एक ट्रक बामणी नदी मोड के पास सडक़ हादसे का शिकार हो गया। ट्रक पटलने से उसमें सवार करीब दो दर्जन लोग सामान के नीचे दब गए। हादसा देख मौके पर पहुंचे लोगों ने दबे हुए लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया। हादसे की प्रारम्भिक वजह चालक को नींद की झपकी आने का अंदेशा जताया जा रहा है। हालांकि, इसको लेकर फिलहाल कुछ भी कहने से बच रही है। ग्वालियर निवासी जलालुद्दीन के परिवार में लडक़ी की शादी थी। वह परिवार सहित जयपुर गए थे। इस दौरान कैटरिंग का काम करने वाले कुछ मजदूरों को अपने साथ ग्वालियर से ही लेकर गए। सोमवार को शादी हो गई। मंगलवार सुबह सभी लोग सामान के साथ वापस ग्वालियर लौट रहे थे। इस दौरान करीब दो दर्जन लोग 10 चक्का ट्रक में सवार होकर शाम को लौट रहे थे। यहां बाड़ी-सरमथुरा रोड पर बामनी नदी के मोड पर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में ट्रक में सवार महिला और बच्चों सहित करीब दो दर्जन लोग ट्रक के नीचे दब गए। जिन्हें लोगों ने बाहर निकाल अस्पताल भिजवाया।