गुुरुवार शाम दिहौली थाने में आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि दिहौली थाना प्रभारी बीधाराम अंबेश को ढोंडीकापुरा के एनीकट के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति खड़े हैं। इस पर मनियां सीओ दीपक खंडेलवाल के निर्देशन में पुलिस टीम रवाना की गई। पुलिस ने यहां एक व्यक्ति स्थानीय बदमाश रामदत्त ठाकुर को पहचान लिया। पुलिस ने वहां मौजूद तीनों बदमाशों को पकडऩे का प्रयास किया तो तीनों अलग-अलग दिशाओं में भागने लगे।
इस पर कांस्टेबल पातिराम ने रामदत्त को दबोच लिया। वहीं, कांस्टेबल योगेन्द्र कुमार व मनोज ने दोनों अन्य बदमाशों को पकड़ लिया। पूछताछ में दोनों बदमाशों ने अपना नाम खोड़ थाना पटौदी गुरुग्राम हरियाणा निवासी दिनेश उर्फ गंगाराम (20) व गोरियावास थाना पटौदी गुरुग्राम हरियाणा निवासी संदीप अहीर (20) बताया। दोनों बदमाशों से एक-एक देशी कट्टा 315 बोर तथा चार कारतूस बरामद किए गए हैं।
पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे लॉरेंस बिश्नोई और संदीप उर्फ काला जटेरी गैंग के सक्रिय सदस्य हैं। ये लोग यहां लूट व फरारी काटने के उद्देश्य से आए थे। दोनों पटौदी थाने में हत्या व आम्र्स एक्ट के मामले दर्ज हैं। दोनों पर हरियाणा पुलिस की ओर से 15-15 हजार का इनाम भी घोषित है। वहीं, रामदत्त पर हत्या, लूट, आम्र्स एक्ट आदि के 30 मामले दर्ज हैं।
जैक ने भेजा था राजाखेड़ा
दोनों बदमाशों को लॉरेंस के भाई जैक ने राजाखेड़ा क्षेत्र में भेजा था। रामदत्त के भाई दस्यु शिवदत्त से लॉरेंस गैंग के संबंध थे। शिवदत्त की 2015 में एक सडक़ दुर्घटना में मौत हो गई थी।
इनका कहना है
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो गुर्गों व स्थानीय अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस इनसे मूसावाला हत्याकांड समेत अन्य मामलों में पूछताछ कर रही है।
- नारायण टोगस, पुलिस अधीक्षक, धौलपुर