scriptअकेले घूमते मिले दो मासूम, नहीं मिले परिजन | Two innocent people wandering alone, family not found | Patrika News
धौलपुर

अकेले घूमते मिले दो मासूम, नहीं मिले परिजन

राजाखेड़ा. राजाखेड़ा के माता का मठ इलाके में सोमवार को 2 मासूम बच्चे अकेले घूमते मिले। जब ये भूख से बिलखने लगे तो स्थानीय समाजसेवी रसीद बेग की निगाह इनपर पड़ी और वे दोनों को घर लेकर गए और भोजन कराकर आसपास के इलाकों में इनके परिवार की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। इस पर वे इन दोनों को लेकर थाना राजाखेड़ा लेकर आए।

धौलपुरAug 04, 2020 / 11:10 am

Naresh

Two innocent people wandering alone, family not found

अकेले घूमते मिले दो मासूम, नहीं मिले परिजन

अकेले घूमते मिले दो मासूम, नहीं मिले परिजन
राजाखेड़ा. राजाखेड़ा के माता का मठ इलाके में सोमवार को 2 मासूम बच्चे अकेले घूमते मिले। जब ये भूख से बिलखने लगे तो स्थानीय समाजसेवी रसीद बेग की निगाह इनपर पड़ी और वे दोनों को घर लेकर गए और भोजन कराकर आसपास के इलाकों में इनके परिवार की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। इस पर वे इन दोनों को लेकर थाना राजाखेड़ा लेकर आए। थानाधिकारी रामकेश मीणा ने बताया कि पुलिस ने भी इनकी पहचान कराने के प्रयास किए, लेकिन असफल रहने पर मंगलवार तक के लिए बालकों के सर्वोत्तम हित के लिए रसीद बेग की सुपुर्दगी में दे दिया। पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। पहचान न होने पर मंगलवार को इन्हें बाल कल्याण समिति के सुपुर्द कर दिया जाएगा। बेग ने बताया कि यह दोनों बच्चे आपस में बाबू और कल्लू नाम ले रहे हैं। इसके बारे में थाना धिकारी राजाखेड़ा से मोबाइल नम्बर 9414717336 पर सम्पर्क कर सकते है।

Hindi News / Dholpur / अकेले घूमते मिले दो मासूम, नहीं मिले परिजन

ट्रेंडिंग वीडियो