scriptजिले के दो विधायकों ने दूर किए गिले-शिकवे, अब मुख्यमंत्री से करेंगे मुलाकात | Two MLAs of the district shunned, now they will meet the Chief Ministe | Patrika News

जिले के दो विधायकों ने दूर किए गिले-शिकवे, अब मुख्यमंत्री से करेंगे मुलाकात

locationधौलपुरPublished: Jul 01, 2020 08:28:19 am

Submitted by:

Naresh

धौलपुर. बाड़ी. जिले के दो कांग्रेसी विधायकों में लम्बे समय से चले आ रहे गिले-शिकवे मंगलवार को दूर हो गए। जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी व बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा और बसेड़ी विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा के बीच चल रहा गतिरोध मंगलवार को समाप्त हो गया। दोनों के मध्य राजेन्द्र सिंह गुढ़ा ने मध्यस्थता की है। साथ ही दोनों को मुख्यमंत्री से मुलाकात कराई जाएगी।

Two MLAs of the district shunned, now they will meet the Chief Ministe

जिले के दो विधायकों ने दूर किए गिले-शिकवे, अब मुख्यमंत्री से करेंगे मुलाकात

जिले के दो विधायकों ने दूर किए गिले-शिकवे
– राजेन्द्र गुढ़ा ने निभाई मध्यस्थता की भूमिता
-कांग्रेस के दोनों विधायक मुख्यमंत्री से करेंगे मुलाकात
धौलपुर. बाड़ी. जिले के दो कांग्रेसी विधायकों में लम्बे समय से चले आ रहे गिले-शिकवे मंगलवार को दूर हो गए। जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी व बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा और बसेड़ी विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा के बीच चल रहा गतिरोध मंगलवार को समाप्त हो गया। दोनों के मध्य राजेन्द्र सिंह गुढ़ा ने मध्यस्थता की है। साथ ही दोनों को मुख्यमंत्री से मुलाकात कराई जाएगी।
राजनीतिक सूत्रों के अनुसार विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा बसेड़ी से स्थानीय और अपने पक्ष के व्यक्ति को चुनाव लड़ाने की मंशा रखते थे। उन्होंने खिलाड़ीलाल बैरवा को विधानसभा चुनाव के दौरान भी बाहरी व्यक्ति बताकर अपनी बात रखी थी। साथ ही बैरवा के सांसद रहते हुए भी दूसरे गुट में शामिल थे। इसके चलते दोनों के मध्य काफी समय से गतिरोध चल रहा था। गत वर्ष हुए सांसद चुनाव में भी प्रत्याशी को लेकर जहां बाड़ी विधायक सांसद प्रत्याशी संजय जाटव के पक्ष में थे, वहीं खिलाड़ीलाल बैरवा जाटव के स्थान पर किसी बैरवा को टिकट देने की बात कह रहे थे। यह भी जिले में चर्चा का विषय बना रहा। जिसको लेकर कांग्रेस के दिग्गज नेता राजेंद्र गुड़ा के माध्यम से मंगलवार को जयपुर में हुई बैठक में दोनों के बीच का मनमुटाव समाप्त कराया गया। ऐसे में दोनों विधायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने वाले है। हालांकि देर शाम तक उनकी मुलाकात सीएम से नहीं हो पाई थी। लेकिन गहलोत से मिलने के बाद जिले की राजनीति में हलचल जरूर देखने को मिल सकती है। हो सकता है कि धौलपुर जिले को एक कोई बड़ा तोहफा मिल जाए। जिसमें मंत्री पद या किसी राजनीतिक पद पर नियुक्ति होना संभावित है। जिसको लेकर लोगों में चर्चा भी शुरू हो गई है।
इनका कहना है
मेरी बसेड़ी विधायक खिलाडी लाल बैरवा से मुलाकात हुई है। हालांकि हमारे बीच में कभी भी कोई द्वेष भाव नहीं रहा है, लेकिन कुछ गतिरोध जरूर था, जो मंगलवार को समाप्त हो गया है। अब हम मुख्यमंत्री से मिलने का प्रयास कर रहे हैं।
गिर्राज सिंह मलिंगा, विधायक बाड़ी।
इनका कहना है

मेरे और बाड़ी विधायक के बीच कोई मनमुटाव नहीं था। जो कह रहे हैं, सभी गलत कह रहे हैं। एक ही पार्टी के आदमी हैं। हम दोनों के बीच कोई मनमुटाव न था और ना है।
खिलाड़ीलाल बैरवा, विधायक, बसेड़ी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो