scriptसप्लाई करने जाते स्टेशन से दो यात्री पकड़े, ट्रॉली बैग में मिला गांजा….देखें वीडियो | Two passengers were caught from the station while going to supply, gan | Patrika News

सप्लाई करने जाते स्टेशन से दो यात्री पकड़े, ट्रॉली बैग में मिला गांजा….देखें वीडियो

locationधौलपुरPublished: Jan 28, 2023 07:27:53 pm

Submitted by:

Naresh

– कब्जे से 30 किलो 600 ग्राम गांजा किया बरामद, भुवनेश्वर से लेकर आए
– धौलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर जांच में दबोचे- जयपुर सीआईडी-सीबी की टीम मुखबिर की सूचना पर कर रही थी पीछा
धौलपुर. स्थानीय रेलवे स्टेशन पर सुबह दो संदिग्ध यात्रियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से जीआरपी पुलिस ने 30 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया है।

 Two passengers were caught from the station while going to supply, ganja was found in the trolley bag….watch video

सप्लाई करने जाते स्टेशन से दो यात्री पकड़े, ट्रॉली बैग में मिला गांजा….देखें वीडियो

सप्लाई करने जाते स्टेशन से दो यात्री पकड़े, ट्रॉली बैग में मिला गांजा….देखें वीडियो


– कब्जे से 30 किलो 600 ग्राम गांजा किया बरामद, भुवनेश्वर से लेकर आए


– धौलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर जांच में दबोचे- जयपुर सीआईडी-सीबी की टीम मुखबिर की सूचना पर कर रही थी पीछा
धौलपुर. स्थानीय रेलवे स्टेशन पर सुबह दो संदिग्ध यात्रियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से जीआरपी पुलिस ने 30 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया है। गांजे की कीमत करीब ढाई लाख रुपए बताई जा रही है। गिरफ्तार युवक अजमेर निवासी हैं। दोनों उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर से ट्रॉली बैग में गांजा लेकर धौलपुर स्टेशन पर उतरे थे। युवकों के मादक पदार्थ के सप्लाई करने की जयपुर सीआईडी-सीबी जयपुर की टीम को सूचना मिली। जिस पर टीम ने धौलपुर स्टेशन पर दोनों संदिग्ध युवकों को रोक लिया और जीआरपी व आरपीएफ को बुलाकर तलाशी ली। जिस पर मादक पदार्थ मिलने पर दोनों को गिरफ्तार कर जीआरपी थाने भरतपुर ले गए।
जीआरपी थाना प्रभारी धर्म सिंह मीणा ने बताया कि जयपुर सीआईडी-सीबी टीम को सूचना मिली कि दो युवक धौलपुर स्टेशन पर मादक पदार्थ लेकर आने वाले हैं। जिस पर जयपुर से सीआई शिवदास मीणा के नेतृत्व में टीम धौलपुर पहुंच गई। सुबह करीब 8 बजे धौलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 पर दो संदिग्ध यात्री घूमते दिखे। जिस पर सीआईडी-सीबी टीम ने उन्हें रोक लिया और जीआरपी और आरपीएफ को सूचना दी। जीआरपी चौकी से स्टाफ मौके पर पहुंचा और संदिग्ध यात्री मनोज वैष्णव पुत्र लालचंद व गोविंद कुमार प्रजापति पुत्र दयाशंकर निवासी मदनगंज-किशनगंज जिला अजमेर के पास मौजूद ट्रॉली बैग की तलाशी ली। जिस पर उसमें से 30 किलो 600 ग्राम गांजा मिला। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई में सीआईडी-सीबी टीम में हैड कांस्टेबन मदनलाल, रामदयाल, रविंद सिंह, सोनदेव और जीआरपी चौकी का स्टाफ शामिल था।
पकड़े नशीले पदार्थ की कीमत 2.50 लाख रुपए

पकड़े युवकों ने पूछताछ में बताया कि वह गांजा भुवनेश्वर से लेकर आए थे। आरोपी गांजे को सप्लाई करने के लिए जा रहे थे। उससे पहले सीआईडी-सीबी टीम ने उन्हें पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी धौलपुर से निकलने की योजना बना रहे थे लेकिन स्टेशन से बाहर निकलने से पहले ही उन्हें धरदबोचा। बरामद गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 2.50 लाख रुपए की बताई जा रही है।
– मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो यात्री धौलपुर स्टेशन पर मादक पदार्थ लेकर आ रहे हैं। जिस पर टीम ने दोनों को स्टेशन पर रोक लिया। स्थानीय जीआरपी और आरपीएफ को बुलाकर तलाशी ली। जिसमें गांजा मिलने पर दोनों को पकड़ कर जीआरपी के सुपुर्द कर दिया। मादक पदार्थ भुवनेश्वर से लाना बताया है। जिसे वह सप्लाई करने जा रहे थे।- शिवदास मीणा, सीआई, सीआईडी-सीबी जयपुर
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8hnc8i
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो