बाड़ी के पास हाइवे पर अनियंत्रित ट्रेक्टर ने ली पिता की जान, पुत्री घायल
- विवाहित पुत्री को स्कूटी से ले जा रहा था धौलपुर
- मृतक का पुत्र बोला- अवैध रेता का था ट्रेक्टर, पुलिस ने किया इनकार
बाड़ी. नेशनल हाइवे 11 बी पर बाड़ी के निकट पगुली मोड़ पर अज्ञात ट्रेक्टर चालक ने स्कूटी सवार पिता-पुत्री को टक्कर मार दी। हादसे में पिता की मृत्यु हो गई। वहीं, उसकी विवाहित पुत्री को गंभीर हालत में धौलपुर रेफर किया गया है।
धौलपुर
Updated: April 26, 2022 07:45:20 pm
बाड़ी के पास हाइवे पर अनियंत्रित ट्रेक्टर ने ली पिता की जान, पुत्री घायल - विवाहित पुत्री को स्कूटी से ले जा रहा था धौलपुर - मृतक का पुत्र बोला- अवैध रेता का था ट्रेक्टर, पुलिस ने किया इनकार
बाड़ी. नेशनल हाइवे 11 बी पर बाड़ी के निकट पगुली मोड़ पर अज्ञात ट्रेक्टर चालक ने स्कूटी सवार पिता-पुत्री को टक्कर मार दी। हादसे में पिता की मृत्यु हो गई। वहीं, उसकी विवाहित पुत्री को गंभीर हालत में धौलपुर रेफर किया गया है। दुर्घटना के बाद चालक ट्रेक्टर लेकर फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब 9 बजे बसेड़ी के भोलापुरा निवासी होरीलाल (50) पुत्र शिवसिंह पीहर आई अपनी विवाहित पुत्री विमलेश को लेकर चिकित्सक के पास धौलपुर जा रहा था। रास्ते में पगुली मोड़ पर अज्ञात ट्रेक्टर चालक ने पीछे से स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे होरीलाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उनकी विवाहित पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतक के पुत्र ने आरोप लगाया कि टक्कर मारने वाला ट्रेक्टर अवैध रेता का था। वहीं, बाड़ी सदर थाना पुलिस ने इससे इनकार किया है। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से गुजर रहे पुलिसकर्मियों ने ही पिता-पुत्री को बाड़ी सामान्य चिकित्सालय भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद पिता को मृत घोषित कर दिया। वहीं, पुत्री की हालत गंभीर होने के चलते उसे धौलपुर सामान्य चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।
तंग गलियों से निकलते हैं तेज रफ्तार ट्रेक्टर
क्षेत्र में अक्सर चालक तेज रफ्तार से ही ट्रेक्टर चलाते हैं। अधिकतर टे्रक्टरों से गैर कृषि कार्य किए जा रहे हैं। बड़ी संख्या में ट्रेक्टरों से चंबल रेता की आपूर्ति की जाती है। बाड़ी शहर की कई तंग गलियां ऐसी हैं, जहां से इन ट्रेक्टरों को तेज गति से तेज आवाज में डीजे बजाते हुए गुजरते देखा जा सकता है। बसेड़ी रोड को सीधा बाईपास से जोडऩे वाला पुराना बाजार लिंक रोड इन ट्रेक्टर चालकों की तेज गति गवाह है। यह ट्रेक्टर चालक दिन-रात तेज गति से गली से होकर गुजरते हैं। ऐसे में आसपास के मकानों को भी क्षति पहुंच रही है। इसके बावजूद अब तक बड़े वाहनों का शहर के अंदर प्रवेश वर्जित नहीं हो सका है। ना ही ऐसे ट्रेक्टर चालकों के खिलाफ कार्रवाई होती है।
मृतक के भाई ने कराया मामला दर्ज
मंगलवार को घटित दुर्घटना में मृतक के भाई भगवान सिंह द्वारा अज्ञात ट्रेक्टर चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है।
इनका कहना है
मृतक के भाई ने अज्ञात ट्रेक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। जांच की जा रही है। घटनास्थल पर मौजूद मृतक की पुत्री ने बताया है कि हादसा खाली ट्रेक्टर-ट्रॉली से हुआ है।
- योगेन्द्र सिंह राजावत, थाना प्रभारी, बाड़ी सदर

बाड़ी के पास हाइवे पर अनियंत्रित ट्रेक्टर ने ली पिता की जान, पुत्री घायल,बाड़ी के पास हाइवे पर अनियंत्रित ट्रेक्टर ने ली पिता की जान, पुत्री घायल,बाड़ी के पास हाइवे पर अनियंत्रित ट्रेक्टर ने ली पिता की जान, पुत्री घायल
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
