धौलपुरPublished: May 26, 2023 07:00:01 pm
Naresh Lawaniyan
धौलपुर. आपके वाहन में यदि जीपीएस लगा है तो निश्चिंत हो जाइए, क्योंकि वाहन पर हर समय आपकी निगरानी रहेगी। वाहन को चोरी से बचाने के लिए जीपीएस कारगर साबित हो रहा हैं। पेन ड्राइव जैसे दिखने वाली डिवाइस को अपने वाहन में लगाकर उसकी लाइव लोकेशन देख सकते हैं और चोरी से बचा सकते हैं। डिवाइस में ऐसे फीचर हैं, जिससे वाहन मालिक मोबाइल से वाहन की लोकेशन ले सकता है। किसी भी जगह से वाहन को बंद किया जा सकता है।