धौलपुरPublished: Aug 03, 2023 10:21:32 am
Kirti Verma
Tomato Price Hike: इस बार सब्जियों के दाम लगातार आसमान छू रहे हैं। वहीं सब्जी मंडी में आम पचास रुपए में बिक रहा है, जिसका लोगों ने खूब स्वाद लिया।
धौलपुर. Tomato Price Hike: इस बार सब्जियों के दाम लगातार आसमान छू रहे हैं। वहीं सब्जी मंडी में आम पचास रुपए में बिक रहा है, जिसका लोगों ने खूब स्वाद लिया। वहीं टमाटर बीते माह से लगातार और सुर्ख होता जा रहा है। एक किलो टमाटर अब 240 रुपए प्रति किलो में मिलने लगा हैं। बीते माह 140 रुपये किलो में टमाटर की कीमत थी। लेकिन अब महंगाई मसालों में भी देखी जा रही हैं।