scriptVehicle owners will now be able to take advantage of the amnesty schem | वाहन मालिक एमनेस्टी योजना का अब ३0 सितम्बर तक ले सकेंगे लाभ | Patrika News

वाहन मालिक एमनेस्टी योजना का अब ३0 सितम्बर तक ले सकेंगे लाभ

locationधौलपुरPublished: Aug 26, 2023 11:23:56 am

Submitted by:

Naresh Lawaniyan

धौलपुर. नष्ट अथवा खुर्द बुर्द हो चुके वाहनो एवं वाहनों पर पुराना बकाया कर जमा कराने पर उस पर लगने वाले ब्याज की छूट तथा वाहनों के पुराने ई-रवन्ना चालानों के निस्तारण के लिए राज्य सरकार ने 10 फरवरी को एमनेस्टी योजना लाई थी। जिसे अब बढ़ाकर 30 सितम्बर तक कर दिया है।

Vehicle owners will now be able to take advantage of the amnesty scheme till September 30
धौलपुर. नष्ट अथवा खुर्द बुर्द हो चुके वाहनो एवं वाहनों पर पुराना बकाया कर जमा कराने पर उस पर लगने वाले ब्याज की छूट तथा वाहनों के पुराने ई-रवन्ना चालानों के निस्तारण के लिए राज्य सरकार ने 10 फरवरी को एमनेस्टी योजना लाई थी। जिसे अब बढ़ाकर 30 सितम्बर तक कर दिया है। जिला परिवहन अधिकारी विजय कुमार मीणा ने बताया कि राज्य सरकार ने 31 दिसम्बर 2022 से पूर्व के बकाया कर को 30 सितम्बर 2023 तक जमा कराने पर उस पर लगने वाले ब्याज पर पूरी तरह से छूट प्रदान की है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.