video: सात साल की मासूम से शादी करने वाला युवक व उसका पिता गिरफ्तार
धौलपुरPublished: May 25, 2023 08:04:35 pm
धौलपुर. मनियां क्षेत्र के विरजापुरा गांव में साढ़े चार लाख रुपए में बेची गई सात साल की मासूम से विवाह करने वाले युवक और उसके पिता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।


मनिया थाना पुलिस की गिरफ्त में आरोपित बाप बेटा
धौलपुर. मनियां क्षेत्र के विरजापुरा गांव में साढ़े चार लाख रुपए में बेची गई सात साल की मासूम से विवाह करने वाले युवक और उसके पिता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि मानव तस्करी, बाल विवाह व पॉक्सो मामले में रेस्क्यू की गई सात साल की मासूम से विवाह करने वाले युवक विरजापुरा निवासी भूपाल सिंह गुर्जर (28) एवं उसके पिता महेन्द्र सिंह गुर्जर (73) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों ने पुलिस को बताया है कि एक दलाल के माध्यम से उन्होंने साढ़े चार लाख रुपए में बालिका को खरीदा था। पुलिस दलाल और बेचने वाले पिता की तलाश कर रही है।