video: बाइक टकराने पर दो पक्षों में विवाद, पथराव व कांच की बोतलें फेंकी
धौलपुरPublished: Jul 23, 2023 06:51:03 pm
dholpur, बाड़ी. कस्बे के कसाई पाड़ा मोहल्ले में मामूली बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात लुहार बाजार का रहने वाला एक किशोर बाइक से अपने जीजा के यहां खाना देकर लौट रहा था।
dholpur, बाड़ी. कस्बे के कसाई पाड़ा मोहल्ले में मामूली बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात लुहार बाजार का रहने वाला एक किशोर बाइक से अपने जीजा के यहां खाना देकर लौट रहा था। जैसे ही वह कसाई पाड़ा में पहुंचा तो वहां तीन युवकों ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जिस पर दोनों ही बाइक सवारों में कहासुनी हो गई तो कसाई पांडे के तीन युवकों ने लुहार बाजार के किशोर के साथ मारपीट कर दी। जिसके बाद दोनों ही पक्षों में झगड़ा हो गया।