Video: मोटा ब्याज देख जमा कराए करोड़ों रुपए, अब खाते से नहीं निकल रही राशि
धौलपुरPublished: May 26, 2023 09:39:29 pm
शहर में एक चिटफंड कंपनी की ओर से दर्जनो ग्राहकों से रकम दोगुना करने का झंासा देकर करोड़ों रुपए राशि जमा कराने के बाद अब ग्राहकों ने रकम वापसी की मांग की तो उन्हें कोई जवाब नहीं दिया।


Video: मोटा ब्याज देख जमा कराए करोड़ों रुपए, अब खाते से नहीं निकल रही राशि
धौलपुर. शहर में एक चिटफंड कंपनी की ओर से दर्जनो ग्राहकों से रकम दोगुना करने का झंासा देकर करोड़ों रुपए राशि जमा कराने के बाद अब ग्राहकों ने रकम वापसी की मांग की तो उन्हें कोई जवाब नहीं दिया। जिस पर शुक्रवार को ग्राहकों ने कथित कंपनी की शाखा पर जाकर हंगामा किया और ताला जड़ दिया। ग्राहकों ने मामले की जानकारी पुलिस को भी दी है। ग्राहकों का आरोप है कि शहर में एक कथित चिंट फण्ड कंपनी ने जमा पंूजी पर अधिक ब्याज का लालच देकर खाते खुलवाए। जिसमें कई सालों से ग्राहक रुपए जमा करते आ रहे हैं। लेकिन काफी समय से रुपए नहीं निकले तो शुक्रवार को शाखा में पहुंच कर ग्राहकों ने हंगामा किया। महिलाओं ने बाहर निकलकर शटर बंद कर दिया। हंगामा देख आसपास के लोग एकत्र हो गए। बाद में लोगों ने मामला समझाइश कर मामला शांत कराया।