बता दें कि भाजपा कार्यालय के सामने 7 अप्रेल को दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इसमें फायरिंग में भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष मंगेश कंसाना का भाई रामकेश गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटना में चार लोग घायल हुए थे, जिसमें भाजयुमो जिलाध्यक्ष घुरैया भी शामिल था। कोतवाली थाना प्रभारी प्रमेन्द्र रावत ने बताया कि घटना में मुख्य आरोपित भूपेन्द्र घुरैया पुत्र जबर सिंह गुर्जर निवासी कैला कॉलोनी, भाई संतराम उर्फ सोंटी, गजराज सिंह पुत्र मजबूत सिंह गुर्जर निवासी बजरंग कॉलोनी व गुरूदेव पुत्र दाताराम गुर्जर निवासी सैंपऊ रोड थाना बाड़ी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुख्य आरोपित घुरैया से घटना में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद की है। कार्रवाई में एसआर्ठ कैलाशचंद बैरवा, एसआई नोबेल कुमार सैनी, एएसआई सुरेशचंद, हैड कांस्टेबल ओमप्रकाश, कांस्टेबल रमेश, रामचंद्र व पूरन शामिल थे।