धौलपुर चेकपोस्ट से निकली वीडियो कोच बस से 3.47 क्विंटल चांदी के जेवरात पकड़े
धौलपुरPublished: Oct 29, 2023 06:26:48 pm
dholpur, मुरैना. मध्यप्रदेश-राजस्थान के बॉर्डर पर सरायछोला थाना क्षेत्र में अल्लाबेली प्वाइंट पर जांच के दौरान शुक्रवार-शनिवार दरम्यानी रात करीब एक बजे वीडियो कोच बस से 3 क्विंटल 47 किलो चांदी के जेवर जप्त किए हैं।
dholpur, मुरैना. मध्यप्रदेश-राजस्थान के बॉर्डर पर सरायछोला थाना क्षेत्र में अल्लाबेली प्वाइंट पर जांच के दौरान शुक्रवार-शनिवार दरम्यानी रात करीब एक बजे वीडियो कोच बस से 3 क्विंटल 47 किलो चांदी के जेवर जप्त किए हैं। विशेष बात ये है कि वीडियो कोच बस धौलपुर में सागरपाडा चेक पोस्ट से निकल गई।अल्लाबेली पर एसएसटी की टीम व सीएसपी राकेश गुप्ता राजस्थान की तरफ से आ रहे वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।