- सात सदस्यीय सीआईडी सीबी टीम ने भी शुरू की जांच, जल्द हों सकती है मलिंगा से पूछताछ धौलपुर/बाड़ी. विद्युत निगम के सहायक एवं कनिष्ठ अभियताओं के साथ मारपीट के मामले को लेकर पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) भरतपुर रेंज प्रसन्न खमेसरा ने गुरुवार को बाड़ी का दौरा किया। आईजी ने कहा कि मामले को लेकर स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) का गठन कर दिया गया है। शीघ्र ही जांच रिपोर्ट आ जाएगी। मामले में जो भी दोषी होगा उसे शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। खमेसरा ने कहा कि कानून व्यव्यस्था बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है। दोषी व्यक्ति कौन है हमें यह नहीं देखना बल्कि, दोषी कोई भी हो उसे सजा मिलेगी।
आईजी ने विद्युत निगम कार्यालय स्थित घटनास्थल का भी निरीक्षण किया। इसके बाद बाड़ी सदर थाना में एक प्रेस वार्ता भी की। जिसमें खमेसरा ने स्पष्ट किया कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। मामले में कार्रवाई को लेकर आईजी ने पुलिस विभाग के अधिकारियों की बैठक ली और सख्त कार्यवाई के निर्देश दिए। खमेसरा ने आम जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा कि यह जांच पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी होगी। जिसके चलते किसी भी प्रकार की शंका पीडि़त पक्ष से लेकर आम जनता के बीच में पैदा ना हो सके।
हर विभाग के कर्मचारियों को कराएंगे सुरक्षा का एहसास
आईजी ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार के राजनीतिक दखल के बिना प्रत्येक विभाग के अधिकारी से लेकर छोटे से छोटे कर्मचारी तक को निष्पक्ष कार्य करने के लिए सुरक्षा मुहैया कराना हमारा पहला दायित्व है। इसे हम पूरी शिद्दत के साथ पूरा करेंगे। सरकार द्वारा अपने कर्मचारियों के प्रति पूरी सहानुभूति जताई गई है। नामजद आरोपितों सहित अन्य लिप्त आरोपितों का जांच के दौरान पर्दाफाश होगा और जल्द ही सभी को उनके किए की सजा दी जाएगी।
विद्युत निगम कार्यालय पर तैनात होगा पुलिस जाब्ता खमेसरा ने कहा कि जानकारी में आया है कि विद्युत निगम का कोई भी अधिकारी-कर्मचारी 3 दिन से कार्यालय नहीं जा रहा है। सुरक्षा को लेकर उनके मन में प्रश्न है। आईजी ने कहा कि मैं स्वयं सभी को आश्वस्त करता हूं कि अब सुरक्षा को लेकर कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी। विद्युत निगम कार्यालय पर आवश्यकता होने पर पुलिस जाप्ता तैनात किया जाएगा और बाड़ी में बिगड़ी कानून व्यवस्था को फिर से सुदृढ़ किया जाएगा। इस दौरान सरमथुरा सीओ राजेश चौधरी, धौलपुर सीओ प्रवेन्द्र महला, डीग थाना प्रभारी राजेश पाठक, बाड़ी थाना प्रभारी ब्रजेन्द्र सिह, बाड़ी सदर थाना प्रभारी योगेंद्र सिह, सैंपऊ थाना प्रभारी परमजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद रहे।
बॉक्स... मलिंगा से हो सकती है पूछताछ उधर, मामले को लेकर सात सदस्यीय सीआईडी सीबी की टीम ने घटना की जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश जैफ को बनाया गया है। बताया जा रहा है कि जल्द ही इस मामले में विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा से भी पूछताछ हो सकती है।
इनका कहना है आम जनता को विश्वास दिलाते हैं कि यह जांच पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी होगी। दोषी चाहे कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा। - प्रसन्न कुमार खमेसरा, आईजी, भरतपुर रेंज