धौलपुर

भैंस चोरी के असली आरोपी नहीं पकडऩे पर गुस्साए ग्रामीण

क्षेत्र के गांव सलेमपुर से एक जुलाई की रात चोरी हुई दो भैंसों के असली आरोपी नहीं पकड़े जाने से नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को मंदिर पर सर्व समाज की बैठक की। बैठक में गुरुवार को एसपी को ज्ञापन सौंपे जाने का निर्णय किया।

धौलपुरAug 08, 2019 / 12:00 pm

Mahesh gupta

भैंस चोरी के असली आरोपी नहीं पकडऩे पर गुस्साए ग्रामीण

एसपी को आज ज्ञापन देने का निर्णय
बसेड़ी. क्षेत्र के गांव सलेमपुर से एक जुलाई की रात चोरी हुई दो भैंसों के असली आरोपी नहीं पकड़े जाने से नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को मंदिर पर सर्व समाज की बैठक की। बैठक में गुरुवार को एसपी को ज्ञापन सौंपे जाने का निर्णय किया। गौरतलब है कि एक जुलाई की रात को गांव सलेमपुर से पिकअप में दो भैंसों को चोरी कर ले जा रहे लोगों को गांव वालों ने पीछा कर पिकअप सहित पकड़ लिया। गांव के प्रदीप कुमार पुत्र विजय ने 2 जुलाई को थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। उस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस से चोरी की घटना में इनके अन्य साथियों के नामों का ग्रामीणों के सामने खुलासा करने की मांग की थी, जिस पर पुलिस ने भरोसा भी दिया था। लेकिन 5 दिन गुजर जाने के बाद भी असली चोर नहीं पकड़े जाने पर नाराज ग्रामीणों ने गांव में ही सर्व समाज की बैठक की। बैठक में सर्वसम्मति से गुरूवार को पुलिस अधीक्षक को धौलपुर में ज्ञापन देने का निर्णय किया गया। बैठक में पूर्व विधायक सुखराम कोली, राधेश्याम सिंह परमार, हरि सिंह परमार, उमेद सिंह, छोटईया चाचा, सुधीर, ब्रजराज सिंह, जगदीश पंच सहित ग्राम सलेमपुर, नौनेरा, पिपरी पुरा, गुर्जा,अमरपुरा, नाहरपुरा, रामफ ल का पुरा, नवलपुरा, जटपुरा, अंगद का पुरा, भवनपुरा आदि गांवों के ग्रामीण उपस्थित रहे ।
थाना प्रभारी गंगा सहाय मीणा ने बताया कि भैंस चोरी की घटना के बाद ग्रामीणों ने दो संदिग्ध भैंस चोरों को पुलिस को सौंपा था। इसमें से एक जने को दोषी पाया गया है। आरोपी ने चार-पांच लोगों के नाम बताए हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.