ग्रामीणों ने विद्यालय स्टॉक व सामान की जांच, ग्रामीणों ने लगाए कथित घोटाले के आरोप
धौलपुरPublished: Mar 18, 2023 12:13:53 pm
सैंपऊ क्षेत्र के बौहरे बद्री प्रसाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परौआ में शुक्रवार को दर्जनों ग्रामीण अचनक विद्यालय पहुंचे और खरीदी गई स्टेशनरी स्टॉक की जांच पड़ताल की।


ग्रामीणों ने विद्यालय स्टॉक व सामान की जांच, ग्रामीणों ने लगाए कथित घोटाले के आरोप
धौलपुर. सैंपऊ क्षेत्र के बौहरे बद्री प्रसाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परौआ में शुक्रवार को दर्जनों ग्रामीण अचनक विद्यालय पहुंचे और खरीदी गई स्टेशनरी स्टॉक की जांच पड़ताल की। इस दौरान विद्यालय में कार्यरत एलडीसी ने पुराना स्टॉक रजिस्टर ग्रामीणों को उपलब्ध नहीं कराने पर ग्रामीणों ने स्टेशनरी व अन्य सामान में खरीद में कथित घोटाले की आशंका जताते हुए गंभीर आरोप लगाए। ग्रामीणों की गई जांच के दौरान विद्यालय में कार्यरत एलडीसी की ओर से खरीदे गए सामान व रिकॉर्ड में फेरबदल दिखा। जिसको लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने जिला कलक्टर से मामले की जांच की गुहार लगाई है। जानकारी के अनुसार विद्यालय में कार्यरत एलडीसी ने रविवार को अवकाश के दिन विद्यालय में खरीदा गया सामान पहुंचाया। जिसको को भी ग्रामीणों ने सही नहीं माना। आशंका होने पर ग्रामीण एकत्र होकर शुक्रवार को पड़ताल करने स्कूल पहुंच गए। यहां खुले मैदान में खरीदे गए सामान एवं पुराने सामान, स्टॉक रजिस्टर का मिलान किया गया। इस दौरान एलडीसी ने पुराना स्टॉक रजिस्टर उपलब्ध नहीं कराया। जिस पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई।