script

बाढ़ में घिरे ग्रामीणों को अब ट्यूबों का सहारा

locationधौलपुरPublished: Aug 19, 2019 11:24:33 am

Submitted by:

Mahesh gupta

भैसेना पंचायत के भमरौली रपट पर चम्बल नदी का पानी भर जाने से तीन दिन से गांव का अन्य गांवों के अलावा धौलपुर जिला मुख्यालय से सम्पर्क कटा हुआ है। लेकिन पानी की अधिकता के बावजूद अपने रोजमर्रा सामान के लिए लोग ट्यूब पर बैठ आ रहे हैं।

villagers-surrounded-by-floods-now-resort-to-tubes

बाढ़ में घिरे ग्रामीणों को अब ट्यूबों का सहारा

धौलपुर. भैसेना पंचायत के भमरौली रपट पर चम्बल नदी का पानी भर जाने से तीन दिन से गांव का अन्य गांवों के अलावा धौलपुर जिला मुख्यालय से सम्पर्क कटा हुआ है। लेकिन पानी की अधिकता के बावजूद अपने रोजमर्रा सामान के लिए लोग ट्यूब पर बैठ आ रहे हैं। पहले प्रशासनिक अधिकारियों ने मौका देखा, लेकिन पानी अधिक होने के कारण कोई समाधान नहीं निकाला जा सका है। रविवार दोपहर को धौलपुर पंचायत समिति प्रधान देवेन्द्र प्रतापसिंह जादौन ने मौका स्थिति का जायजा लिया। साथ ही सरपंच व सचिव को हर संभव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। ग्रामीणों का कहना था कि शुक्रवार रात को ही रपट पर पानी भर गया था, इस पर तहसीलदार को फोन किया, वे मौके पर पहुंचे, लेकिन रपट पर पानी की अधिकता के कारण गांव नहीं पहुंच पाए। जलभराव के चलते आसपास खेतों में भी पानी भर गया है और बाजरे की फसल खराब गलने के कगार पर पहुंच चुकी है।

ट्रेंडिंग वीडियो