scriptWake up public opinion: Nursing students said: Will do their duty, wil | जागो जनमत: नर्सिंग विद्यार्थी बोले: कर्तव्य निभाएंगे, कराएंगे सभी को मतदान....देखें वीडियो | Patrika News

जागो जनमत: नर्सिंग विद्यार्थी बोले: कर्तव्य निभाएंगे, कराएंगे सभी को मतदान....देखें वीडियो

locationधौलपुरPublished: Nov 04, 2023 06:36:09 pm

Submitted by:

Naresh Lawaniyan

jaago janamat news dholpur: धौलपुर. प्रदेश में आगामी 25 नवम्बर को विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस को लेकर राजस्थान पत्रिका समूह की ओर से भी जागो जनमत अभियान के तहत विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान को लेकर भरसक प्रयास किए जा रहे हैं।

Wake up public opinion: Nursing students said: Will do their duty, will get everyone to vote...watch video
jaago janamat news dholpur: धौलपुर. प्रदेश में आगामी 25 नवम्बर को विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस को लेकर राजस्थान पत्रिका समूह की ओर से भी जागो जनमत अभियान के तहत विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान को लेकर भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। इसमें कॉलेजों में लगातार कार्यक्रम कराए जा रहे हैं। साथ ही विद्यार्थियों को अभिभावकों और आसपास पड़ोस में लोगों को अधिक से अधिक मतदान कराने का संकल्प दिलाया जा रहा है। पत्रिका के अभियान के तहत शुक्रवार को राजकीय बीएससी नर्सिंग व एएनएम कॉलेज के विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई। इस दौरान विद्यार्थियों ने अपने आसपास के लोगों को भी मतदान को लेकर जागरूक करने की प्रेरणा ली।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.