100 किमी दूर तक पहुंचा पानी, चंबल किनारे बसे गांवों को नहीं हुआ नसीब
धौलपुरPublished: Nov 20, 2023 07:04:06 pm
- समस्याओं का निपटारा तो पूछने तक नहीं आते जनप्रतिनिधि
- मुख्यालय से सटे गांव समौला और भैंसेना का हाल
धौलपुर. जिला मुख्यालय से कुछ किलो मीटर की दूरी पर स्थित गांव समौला व भैंसेना के लोगों को आजादी के 76 साल बाद भी समस्याओं से निजात नहीं मिल पाई है। स्थानीय ग्रामीण आज भी मूलभूत समस्याओं से दो-चार हो रहे हैं। खास बात ये है कि क्षेत्र की जिस जीवनदायनी चंबल नदी सैकड़ों लोगों की प्यास बुझा रही है और भरतपुर संभाग मुख्यालय से आगे कुम्हेर-डीग उपखण्ड तक पानी पहुंचाने की तैयारी है लेकिन तक इन गांवों तक पानी नहीं पहुंच पाया है। जो सिस्टम पर सवाल खड़ा कर रहा है।