scriptWater released from Kota Barrage into Chambal, river water level will | कोटा बैराज से चंबल में छोड़ा पानी, आज दोपहर बाद धौलपुर में बढ़ेगा नदी का जलस्तर | Patrika News

कोटा बैराज से चंबल में छोड़ा पानी, आज दोपहर बाद धौलपुर में बढ़ेगा नदी का जलस्तर

locationधौलपुरPublished: Sep 19, 2023 11:42:21 am

Submitted by:

Naresh Lawaniyan

धौलपुर. प्रदेश के हाड़ौती क्षेत्र में हुई बरसात के चलते सोमवार को कोटा बैराज के एक दर्जन गेटों को खोल कर 2.50 लाख क्यूसेक पानी की निकासी की गई है। बताया जा रहा है कि धौलपुर तक यह पानी मंगलवार दोपहर तक पहुंचने की संभावना है।

 Water released from Kota Barrage into Chambal, river water level will rise in Dholpur this afternoon.
धौलपुर. प्रदेश के हाड़ौती क्षेत्र में हुई बरसात के चलते सोमवार को कोटा बैराज के एक दर्जन गेटों को खोल कर 2.50 लाख क्यूसेक पानी की निकासी की गई है। बताया जा रहा है कि धौलपुर तक यह पानी मंगलवार दोपहर तक पहुंचने की संभावना है। उधर, पानी छोडऩे के बाद धौलपुर प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है। स्थानीय प्रशासन ने आपदा राहत टीम को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही चंबल किनारे बसे गांवों को भी सूचना भिजवाई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.