कोटा बैराज से चंबल में छोड़ा पानी, आज दोपहर बाद धौलपुर में बढ़ेगा नदी का जलस्तर
धौलपुरPublished: Sep 19, 2023 11:42:21 am
धौलपुर. प्रदेश के हाड़ौती क्षेत्र में हुई बरसात के चलते सोमवार को कोटा बैराज के एक दर्जन गेटों को खोल कर 2.50 लाख क्यूसेक पानी की निकासी की गई है। बताया जा रहा है कि धौलपुर तक यह पानी मंगलवार दोपहर तक पहुंचने की संभावना है।
धौलपुर. प्रदेश के हाड़ौती क्षेत्र में हुई बरसात के चलते सोमवार को कोटा बैराज के एक दर्जन गेटों को खोल कर 2.50 लाख क्यूसेक पानी की निकासी की गई है। बताया जा रहा है कि धौलपुर तक यह पानी मंगलवार दोपहर तक पहुंचने की संभावना है। उधर, पानी छोडऩे के बाद धौलपुर प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है। स्थानीय प्रशासन ने आपदा राहत टीम को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही चंबल किनारे बसे गांवों को भी सूचना भिजवाई है।