गलन ने किया परेशान तापमान में लगातार कमी आने और धूप में तेजी नहीं होने से लोगों को गलनभरी सर्दी का सामना करना पड़ रहा है। घर के अंदर गर्म कपड़ों में भी सर्दी ने लोगों को सताए रखा। छुट्टी का दिन होने के कारण लोग हीटर, ब्लोअर और सिगड़ी आदि के आगे बैठे रहे। दोपहर को थोड़ी देर धूप निकली लेकिन, ज्यादा तेज नहीं थी।
गेहूं के लिए अमृत समान कोहरे के साथ बरस रही ओस कृषि विशेषज्ञों के अनुसार गेहू कि फसल के लिए कोहरें के साथ बरस रही बूंदें अमृत का काम कर रही हैं। वहीं, सरसों के लिए भी यह कड़ाके की सर्दी लाभकारी है। हालांकि ज्यादा दिन तक बादलों का डेरा जमा रहा तो सरसों में सफेद रोली रोग होने की आशंका है।