ऐसा क्या हुआ जो रुसी दूतावास ने धौलपुर पुलिस का जताया शुक्रिया
धौलपुरPublished: Aug 08, 2023 05:56:00 pm
धौलपुर. शहर में गत दिनों एक रशियन युवक रोमन अलेक्स के ट्रेन से उतरने के बाद मचकुण्ड रोड की तरफ जाते समय कुछ लोगों से झगड़ा होने पर मारपीट कर दी। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच उसे पकड़ कर थाने ले गई थी।
धौलपुर. शहर में गत दिनों एक रशियन युवक रोमन अलेक्स के ट्रेन से उतरने के बाद मचकुण्ड रोड की तरफ जाते समय कुछ लोगों से झगड़ा होने पर मारपीट कर दी। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच उसे पकड़ कर थाने ले गई थी। हालत खराब होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। पुलिस ने बाद में दूतावास सूचना दी। जिसके बाद धौलपुर पुलिस उसे दिल्ली रशियन दूतावास सकुशल सुपुर्द करके आई थी। जिस पर रुसी दूतावास ने पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार व धौलपुर पुलिस का शुक्रिया अदा किया है।