scriptWhat happened that the Russian Embassy thanked the Dholpur police | ऐसा क्या हुआ जो रुसी दूतावास ने धौलपुर पुलिस का जताया शुक्रिया | Patrika News

ऐसा क्या हुआ जो रुसी दूतावास ने धौलपुर पुलिस का जताया शुक्रिया

locationधौलपुरPublished: Aug 08, 2023 05:56:00 pm

Submitted by:

Naresh Lawaniyan

धौलपुर. शहर में गत दिनों एक रशियन युवक रोमन अलेक्स के ट्रेन से उतरने के बाद मचकुण्ड रोड की तरफ जाते समय कुछ लोगों से झगड़ा होने पर मारपीट कर दी। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच उसे पकड़ कर थाने ले गई थी।

What happened that the Russian Embassy thanked the Dholpur police
धौलपुर. शहर में गत दिनों एक रशियन युवक रोमन अलेक्स के ट्रेन से उतरने के बाद मचकुण्ड रोड की तरफ जाते समय कुछ लोगों से झगड़ा होने पर मारपीट कर दी। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच उसे पकड़ कर थाने ले गई थी। हालत खराब होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। पुलिस ने बाद में दूतावास सूचना दी। जिसके बाद धौलपुर पुलिस उसे दिल्ली रशियन दूतावास सकुशल सुपुर्द करके आई थी। जिस पर रुसी दूतावास ने पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार व धौलपुर पुलिस का शुक्रिया अदा किया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.