scriptकोरोना पॉजिटव युवक कहां-कहां घूमा, मोबाइल लोकेशन से होगी जगह टे्रस | Where did the corona positive young man travel, will be traced from th | Patrika News

कोरोना पॉजिटव युवक कहां-कहां घूमा, मोबाइल लोकेशन से होगी जगह टे्रस

locationधौलपुरPublished: Apr 03, 2020 05:26:22 pm

Submitted by:

Naresh

धौलपुर .युवक के २9 मार्च से लेकर एक अप्रेल शाम तक किन-किन लोगों के सम्पर्क में आया और कहां-कहां गया। इसकी पड़ताल करने के लिए पुलिस ने उसकी मोबाइल डिटेल खंगालना शुरू कर दिया है। इससे यह स्पष्ट हो पाएगा कि युवक ने चार दिनों में किस-किस से मुलाकात की। इसके बाद उन लोगों को भी टे्रस किया जाएगा।

Where did the corona positive young man travel, will be traced from th

कोरोना पॉजिटव युवक कहां-कहां घूमा, मोबाइल लोकेशन से होगी जगह टे्रस

कोरोना पॉजिटव युवक कहां-कहां घूमा, मोबाइल लोकेशन से होगी जगह टे्रस
धौलपुर .युवक के २9 मार्च से लेकर एक अप्रेल शाम तक किन-किन लोगों के सम्पर्क में आया और कहां-कहां गया। इसकी पड़ताल करने के लिए पुलिस ने उसकी मोबाइल डिटेल खंगालना शुरू कर दिया है। इससे यह स्पष्ट हो पाएगा कि युवक ने चार दिनों में किस-किस से मुलाकात की। इसके बाद उन लोगों को भी टे्रस किया जाएगा।
युवक जयपुर रैफर
तबलीगी जमात से लौटने पर निहालगंज थाना पुलिस ने युवक टे्रस कर बुधवार शाम को राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया था। वहां पर उसके नमूने लिए गए। गुरुवार दोपहर में उसकी पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जिला चिकित्सालय से उसे एम्बुलेंस द्वारा जयपुर भेज दिया गया। पीएमओ डॉ. समरवीर सिंह ने बताया कि उसको प्राथमिक लक्षण नहीं दिख रहे थे। फिर भी जमात से लौटने के कारण उसकी जांच कराई थी।
छुपाता रहा तथ्य, पुलिस ने की पड़ताल
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि युवक पहले दिल्ली जाने वाले तथ्यों को छुपाता रहा। इस दौरान वह हरदौई से ही आने की बात कहता रहा। इसके बाद पुलिस ने साइंटिफिक तरीके से मोबाइल सीडीआर के माध्यम से पड़ताल की तो वह १८ व १९ मार्च को निजामुद्दीन में जमात में शामिल हुआ था। इसके बाद वह हरदौई चला गया और बरेैली होते हुआ आगरा से अपने रिश्तेदार की बेटी को लेकर २९ मार्च को धौलपुर पहुंचा। सूचना पर उसको पुलिस के माध्यम से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो