bell-icon-header
धौलपुर

नए साल से महंगा हो जाएगा एटीएम से पैसे निकालना

– मुफ्त लेनदेन की मासिक सीमा से अधिक होने पर देने होंगे 21 रुपए प्रति ट्रांजेक्शन

धौलपुरDec 02, 2021 / 06:53 pm

Naresh

नए साल से महंगा हो जाएगा एटीएम से पैसे निकालना

नए साल से महंगा हो जाएगा एटीएम से पैसे निकालना
– मुफ्त लेनदेन की मासिक सीमा से अधिक होने पर देने होंगे 21 रुपए प्रति ट्रांजेक्शन

धौलपुर. अगले महीने यानि नए साल से ग्राहकों को मुफ्त एटीएम ट्रांजेक्शन लिमिट पार करने पर ग्राहकों को ज्यादा पेमेंट करना होगा। जून में भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को 1 जनवरी 2022 से एटीएम से मुफ्त मासिक पैसा निकालने पर एक लिमिट के बाद शुल्क बढ़ाने की इजाजत दी थी। हर एक बैंक हर महीने कैश और नॉन कैश् एटीएम ट्रांजेक्शन देता है। अब 1 जनवरी से मुफ्त सीमा के बाद चार्ज देना होगा। आरबीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार बैंक के एटीएम में मुफ्त सीमा से ऊपर का फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन करने पर 21 रुपए और जीएसटी देना होगा।
अगले महीने से ग्राहकों को मुफ्त लेनदेन की मासिक सीमा से अधिक होने पर 20 रुपए के जगह 21 रुपए प्रति ट्रांजेक्शन पर देने होंगे। आरबीआई ने कहा था कि ज्यादा इंटरचेंज चार्ज और जनरल कॉस्ट बढऩे के कारण ट्रांजेक्शन पर चार्ज बढ़ाकर 21 रुपए करने की इजाजत दी है। ये 1 बढ़ोतरी 1 जनवरी 2022 से प्रभावी होगी।
मुफ्त एटीएम कैश निकालना
ग्राहकों अपने स्वयं के बैंक एटीएम से हर महीने 5 मुफ्त लेनदेन (फाइनेंशियल और नॉन फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन) कर पाएंगे। वे मेट्रो शहरों में अन्य बैंक के एटीएम से तीन और गैर-मेट्रो केंद्रों में पांच मुफ्त लेनदेन भी कर सकेंगे। इसके अलावा आरबीआई ने बैंकों को वित्तीय लेनदेन के लिए प्रति लेनदेन इंटरचेंज शुल्क 15 रुपए से बढ़ाकर 17 रुपए और सभी केंद्रों में गैर-वित्तीय लेनदेन के लिए 5 रुपए से बढ़ाकर 6 रुपए करने की इजाजत दी है।
Withdrawing money from ATM will be expensive from the new year

Hindi News / Dholpur / नए साल से महंगा हो जाएगा एटीएम से पैसे निकालना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.