scriptWoman returning home from farm dies due to drowning in river | खेत से घर लौट रही महिला की नदी में डूबने से मौत | Patrika News

खेत से घर लौट रही महिला की नदी में डूबने से मौत

locationधौलपुरPublished: Oct 13, 2022 08:07:20 pm

Submitted by:

rohit sharma

सरमथुरा थाना क्षेत्र के चकैयापुरा गांव में बुधवार देर शाम पार्वती बांध को जाने वाली नदी की रपट पर खेत पर से काम कर वापस घर लौट रही महिला का पैर फिसलने से नदी में गिरने से उसकी मौत हो गई।

खेत से घर लौट रही महिला की नदी में डूबने से मौत
खेत से घर लौट रही महिला की नदी में डूबने से मौत
धौलपुर. सरमथुरा थाना क्षेत्र के चकैयापुरा गांव में बुधवार देर शाम पार्वती बांध को जाने वाली नदी की रपट पर खेत पर से काम कर वापस घर लौट रही महिला का पैर फिसलने से नदी में गिरने से उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना पर ग्रामीण एकत्र हो गए। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने महिला की तलाश में देर रात तक सर्च अभियान चलाया। इसके बाद गुरुवार सुबह महिला का शव घटना स्थल से करीब एक किलोमीटर दूर नदी में मिला। घटना को लेकर गुस्साएं ग्रामीणों ने रपट के पास ही मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। सूचना पर जिला परिषद सीईओ व एसडीएम मौके पर पहुंचे और समझाइश की। अधिकारियों ने पुल निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी एक्सईएन को बुलवा कर सरकार को प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। जिस पर मामला शांत हुआ।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.