खेत से घर लौट रही महिला की नदी में डूबने से मौत
धौलपुरPublished: Oct 13, 2022 08:07:20 pm
सरमथुरा थाना क्षेत्र के चकैयापुरा गांव में बुधवार देर शाम पार्वती बांध को जाने वाली नदी की रपट पर खेत पर से काम कर वापस घर लौट रही महिला का पैर फिसलने से नदी में गिरने से उसकी मौत हो गई।


खेत से घर लौट रही महिला की नदी में डूबने से मौत
धौलपुर. सरमथुरा थाना क्षेत्र के चकैयापुरा गांव में बुधवार देर शाम पार्वती बांध को जाने वाली नदी की रपट पर खेत पर से काम कर वापस घर लौट रही महिला का पैर फिसलने से नदी में गिरने से उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना पर ग्रामीण एकत्र हो गए। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने महिला की तलाश में देर रात तक सर्च अभियान चलाया। इसके बाद गुरुवार सुबह महिला का शव घटना स्थल से करीब एक किलोमीटर दूर नदी में मिला। घटना को लेकर गुस्साएं ग्रामीणों ने रपट के पास ही मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। सूचना पर जिला परिषद सीईओ व एसडीएम मौके पर पहुंचे और समझाइश की। अधिकारियों ने पुल निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी एक्सईएन को बुलवा कर सरकार को प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। जिस पर मामला शांत हुआ।