पुलिसकर्मियों को दिया प्राथमिक उपचार व सीपीआर का प्रशिक्षण - मोबाइल यूनिट की होनी है स्थापना धौलपुर. जिले में मोबाइल यूनिट स्थापना को लेकर पुलिसकर्मियों को फस्र्ट एड प्रशिक्षण शुरू किया गया है। मोबाइल यूनिट में तैनात पुलिसकर्मियों को सडक़ दुर्घटनाओं के दौरान होने वाली मौतों में कमी लाने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सामान्य चिकित्सालय की इमरजेंसी में पुलिस लाइन से आए 25 पुलिसकर्मियों को दुर्घटना के बाद घायलों का इलाज करने का प्रशिक्षण दिया।पुलिस लाइन ऑफिसर मोहन सिंह के नेतृत्व में 25 पुलिसकर्मियों को डॉ. केशव भृगु ने फस्र्ट एड व सीपीआर की जानकारी दी। चिकित्सक ने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि किसी भी सडक़ दुर्घटना के बाद सबसे पहले घायल को प्राथमिक इलाज देना और उसकी सांसों को नियमित बनाए रखना जरूरी होता है। घटनास्थल पर ही घायलों को प्राथमिक इलाज देकर उन्हें एंबुलेंस में शिफ्ट किया जाए तो काफी हद तक उनकी जान बच सकती है। सीएम ने की थी घोषणामुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में सडक़ हादसों में होने वाली मौतों में कमी लाने के लिए हर जिले में मोबाइल यूनिट शुरू करने की घोषणा की है। फिलहाल, जिले में 25 पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ये पुलिसकर्मी सडक़ दुर्घटना में घायल को प्राथमिक इलाज दे सकेंगे।