राजाखेड़ा समेत धौलपुर के विकास में नहीं आने देंगे कमी: बोहरा
- राजखेड़ा विधायक का होली मिलन समारोह
- केबिनेट मंत्री बी.डी. कल्ला, पीडब्ल्यूडी मंत्री भजनलाल जाटव व प्रभारी मंत्री चांदना पहुंचे
धौलपुर. राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला, सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजनलाल जाटव
धौलपुर
Updated: April 16, 2022 05:40:08 pm
राजाखेड़ा समेत धौलपुर के विकास में नहीं आने देंगे कमी: बोहरा - राजखेड़ा विधायक का होली मिलन समारोह - केबिनेट मंत्री बी.डी. कल्ला, पीडब्ल्यूडी मंत्री भजनलाल जाटव व प्रभारी मंत्री चांदना पहुंचे धौलपुर. राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला, सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजनलाल जाटव, जिले के प्रभारी मंत्री अशोक चांदना तथा वित्त आयोग के अध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम में आए कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते विधायक बोहरा ने कहा कि कार्यकर्ता ही राजनेता की सच्ची पूंजी है। क्षेत्र के लोगों के सुख-दुख में काम आना राजनेता की जिम्मेदारी है। बोहरा ने कहा कि राजाखेड़ा समेत धौलपुर जिले के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूरे प्रदेश के विकास के लिए बजट में कई घोषणाएं की हैं। इन पर काम भी शुरू हो चुका है। विकास की इस बयार से राजाखेड़ा क्षेत्र भी अछूता नहीं रहेगा। सडक़ें, एनीकट, स्वास्थ्य, पेयजल हर क्षेत्र में राजाखेड़ा बुलंदियों को छू रहा है। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री कल्ला ने कहा कि बोहरा की अनुशंसा पर जिले में नए स्कूल खोलने, स्कूलों को क्रमोन्नत करने जैसे कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों को पूर्ववर्ती सरकार ने बंद कर दिया था उन्हें फिर से शुरू किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी मंत्री जाटव ने कहा कि राजाखेड़ा समेत धौलपुर जिले को मुख्यमंत्री ने नई सडक़ों की सौगात दी है। राजाखेड़ा में सडक़ों का जाल बिछाया गया है। उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त सडक़ों की मरम्मत के लिए भी राशि स्वीकृत की जाएगी। इस मौके पर प्रभारी मंत्री चांदना ने कहा कि जिले में खेलों के लिए स्टेडियम की मांग को जल्द पूरा किया जाएगा। कार्यक्रम में वित्त आयोग अध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में राजाखेड़ा और धौलपुर क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।

राजाखेड़ा समेत धौलपुर के विकास में नहीं आने देंगे कमी: बोहरा
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
