बसेड़ी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसेड़ी मेंं चिकित्सकों ने डॉ. अर्चना शर्मा को श्रंद्धाजलि अर्पित कर दो घंटे तक कार्य बहिष्कार किया। इस दौरान विरोध जताया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर मृतक महिला डॉक्टर को न्याय दिलाने की मांग की गई है। चिकित्सकों द्वारा कार्य बहिष्कार कर विरोध जताते हुए मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। मामले को लेकर शुक्रवार को सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। 9 बजे से 11 बजे तक चिकित्सा कार्य का बहिष्कार किया गया। अस्पताल की ओपीडी, दवा वितरण केंद्र बंद रहे। जिसके चलते अस्पताल पहुंचे रोगियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश बंसल ने कहा कि लालसोट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस दौरान डॉ. मंजूषा बंसल, डॉ. के के दोहर, डॉ. हेमंत शर्मा, डॉ. मोहित शर्मा, नेहा चौधरी, सीनियर नर्सिंग ऑफीसर सतीश गोयल एवं नर्सिंग ऑफिसर राम नारायण मीणा, धर्मेंद्र चौधरी, हरेंद्र चौधरी, जितेंद्र मित्तल, सुनील गर्ग, बिंदु खान, सोहन लाल मित्तल, देवेंद्र कुशवाह, देवेश खगेश, प्रदीप अवस्थी, राधा शर्मा, साधना सेंगर, हेमंत दीक्षित, दिनेश तिवारी, अकरम खान, मीरा कुमारी, पूरनसिंह, बहादुर सिंह उपस्थित रहे।
बसेड़ी. चिकित्सक अर्चना शर्मा को श्रद्धांजलि देते चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ।
बसेड़ी. चिकित्सक अर्चना शर्मा को श्रद्धांजलि देते चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ।