scriptचंबल बजरी परिवहन के रास्तों पर चला पीला पंजा | Yellow Claw walked the Chambal gravel transport routes | Patrika News

चंबल बजरी परिवहन के रास्तों पर चला पीला पंजा

locationधौलपुरPublished: Nov 13, 2019 01:35:57 pm

Submitted by:

Naresh

धौलपुर. पुलिस और वन विभाग की संयुक्त कार्यवाही, चम्बल रेता निकासी के रास्तों को जेसीबी से गहरे गड्ढें खुदवा कर बंद करने की कार्रवाई की गई। जानकारी के अनुसाार धौलपुर में चंबल घडिय़ाल संरक्षित क्षेत्र से बजरी दोहन को लेकर पुलिस की ओर से की जा रही लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया है

Yellow Claw walked the Chambal gravel transport routes

चंबल बजरी परिवहन के रास्तों पर चला पीला पंजा


चंबल बजरी परिवहन के रास्तों पर चला पीला पंजा
पुलिस व वन विभाग की कार्रवाई
धौलपुर. पुलिस और वन विभाग की संयुक्त कार्यवाही, चम्बल रेता निकासी के रास्तों को जेसीबी से गहरे गड्ढें खुदवा कर बंद करने की कार्रवाई की गई। जानकारी के अनुसाार धौलपुर में चंबल घडिय़ाल संरक्षित क्षेत्र से बजरी दोहन को लेकर पुलिस की ओर से की जा रही लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया है कि धौलपुर में प्रतिबंधित चम्बल बजरी निकासी करने वालों के विरुद्ध जिला पुलिस एवं वन विभाग की संयुक्त टीमें लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी के तहत मंगलवार को धौलपुर पुलिस ने और सख्ती करते हुए वन विभाग की टीम के साथ चम्बल के शंकरपुरा, भूडा, घेर व भमरौली घाटों से आने वाले रास्तों को जेसीबी से बंद करा दिया है, इन घाटों से आने वाले रास्तों में गहरे गड्ढें खुदवा दिए है। पुलिस को सूचना मिली कि चम्बल नदी के इन घाटों से बजरी भरकर ट्रैक्टर निकलते है। इस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर चंबल नदी से आने वाले रास्तों को बंद करा दिया है। इससे चंबल नदी से बजरी का किसी प्रकार का परिवहन नहीं हो सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो