जमीनी विवाद में युवक ने की फायरिंग, ग्रामीणों में दहशत
धौलपुरPublished: Jul 03, 2023 11:13:20 am
dholpur, सैंपऊ. कंचनपुर थाना के निकटवर्ती बाबू मंदिर के समीप जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष के युवक ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
dholpur, सैंपऊ. कंचनपुर थाना के निकटवर्ती बाबू मंदिर के समीप जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष के युवक ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिससे इलाके में दहशत फैल गई। एक दिन पूर्व हुए विवाद के बाद युवक ने विवादित जमीन के पास पहुंच ताबड़तोड़ फायर करते हुए काफी देर तक उत्पात मचाया। बताया जा रहा है कि करीब एक दर्जन राउण्ड फायर किए गए। पीडि़त पक्ष की ओर से पुलिस को सूचना दी। सूचना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। उधर, मौके से चले हुए खोखा पुलिस को सौंपे हैं। उधर, पुलिस ने मामले में आरोपी के भाई को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ जारी है।