scriptHealth tips in hindi – दूध के साथ एक चम्मच शतावरी, सब राेग करेगी दूर | Asparagus good source of fiber, folate, vitamins A, C, E k | Patrika News

Health tips in hindi – दूध के साथ एक चम्मच शतावरी, सब राेग करेगी दूर

locationजयपुरPublished: Dec 16, 2018 04:44:17 pm

इम्युनिटी बढ़ाती है शतावरी, औषधीय गुणों की खान हाेने की वजह से पुराने समय से ही शतावरी का उपयाेग मानव स्वास्थ्य के लिए किया जाता रहा है

asparagus

दूध के साथ एक चम्मच शतावरी, सब राेग करेगी दूर

पूरे भारत में पार्इ जानी वाली शतावरी एक कांटेदार झाड़ीनुमा बेल के रूप में होती है।औषधीय गुणों की खान हाेने की वजह से पुराने समय से ही शतावरी का उपयाेग मानव स्वास्थ्य के लिए किया जाता रहा है।आइए जानते हैं इस आैषधी के फायदाें के बार में :-
– शतावरी में फाइबर और प्रोटीन प्रचुर मात्रा में होते हैं, जो पाचन में सहायक होते हैं और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं।इसमें मौजूद एंटी इंफ्लेमेटरी तत्व हृदय रोगों और लाइफस्टाइल की गड़बड़ी से हुई डायबिटीज में फायदा करते हैं।
– शतावरी के एंटी ऑक्सीडेंट त्वचा को झुर्रियों और सूर्य की किरणों से होने वाले नुकसान से बचाते हैं।

– शतावरी के डंठल में विटामिन ए, पोटेशियम और पोषक तत्व होते हैं, जो किडनी की कार्यप्रणाली दुरुस्त रखते हैं।
– यदि पेशाब के साथ खून आने की शिकायत हो, तो शतावरी की जड़ों का एक चम्मच चूर्ण, एक कप दूध में डालकर उबालें और चीनी मिलाकर दिन में तीन बार पीएं, तुरंत आराम मिलेगा।
– टी.बी की समस्या होने पर इसकी जड़ों का एक चम्मच चूर्ण, एक कप दूध के साथ लेने से लाभ होता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो