scriptStay Healthy – हमारी सेहत सुधारती हैं ताजी पत्तियां | Ayurveda says that Fresh leaves improve our health | Patrika News
डाइट फिटनेस

Stay Healthy – हमारी सेहत सुधारती हैं ताजी पत्तियां

आयुर्वेद में कई पौधों की पत्तियों को जड़ी बूटी माना गया है जो हमारी सेहत सुधारती हैं

Dec 07, 2018 / 06:48 pm

युवराज सिंह

Fresh leaves

Stay Healthy – हमारी सेहत सुधारती हैं ताजी पत्तियां

आयुर्वेद में कई पौधों की पत्तियों को जड़ी बूटी माना गया है जो हमारी सेहत सुधारती हैं। जानते हैं इनके फायदों के बारे में।

सेज की पत्तियां :
इसे तेजपत्ता भी कहते हैं। इसकी ताजी व सूखी दोनों पत्तियां शरीर से विषैले पदार्थों को बाहर निकालती हैं। सब्जी में तड़का लगाते समय इसका प्रयोग करें।
तुलसी की पत्तियां :
थकान हो या सांस से दुर्गंध आने पर तुलसी की 3-4 पत्तियां खाएं। दाद, खुजली या अन्य त्वचा संबंधी रोग होने पर तुलसी के पत्तों का रस निकालकर लगाने से फायदा होता है। अदरक, मुलैठी और तुलसी के पत्तों को पीसकर शहद के साथ खाने से खांसी व जुकाम की समस्या दूर होती है।
सहजना
सहजना के पत्तों का काढ़ा पीने से बुखार जल्दी ठीक होता है। महिलाएं यदि सहजना का जूस पीएं तो प्रसव में आसानी होती है।

गुड़हल
गुड़हल की पत्तियों को पीसकर बालों में लगाएं। यह कंडीशनर का काम करती हैं। इसकी पत्तियों को सुखाकर नारियल के तेल के साथ सिर की मालिश करने से बाल नहीं झड़ते।

Hindi News / Health / Diet Fitness / Stay Healthy – हमारी सेहत सुधारती हैं ताजी पत्तियां

ट्रेंडिंग वीडियो