डाइट फिटनेस

हीमोग्लोबिन बढ़ाने के साथ कर्इ बीमारियां दूर करता है केला

केले में शुगर और फाइबर के अलावा थाइमिन, नियासिन, पोटेशियम और फॉलिक एसिड होता है

जयपुरNov 29, 2018 / 01:26 pm

युवराज सिंह

हीमोग्लोबिन बढ़ाने के साथ कर्इ बीमारियां दूर करता है केला

रोजाना एक केला खाने से कई तरह की बीमारियां ठीक होती हैं। केले में शुगर और फाइबर के अलावा थाइमिन, नियासिन, पोटेशियम और फॉलिक एसिड होता है, जो शरीर को तुरंत एनर्जी देता है।
कब्ज:
केला आंतों में चिकनाई बनाता है जिससे कब्ज व एसिडिटी की समस्या दूर होती है।

हृदय रोग:
रोजाना केले में शहद मिलाकर खाने से हृदय रोगों का खतरा कम हो जाता है।

एनीमिया:
इससे शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ती है, जिससे एनीमिया की शिकायत दूर होती है।
नक्सीर :
नाक से खून आने की समस्या हो तो केले को चीनी और दूध में मिलाकर लगातार एक सप्ताह तक खाएं।

प्रेग्नेंसी:
गर्भवती महिलाओं को अपनी डाइट में केले को शामिल करना चाहिए, ताकि ऊर्जा बनी रहे।
बच्चे:
दिमागी और शारीरिक विकास के लिए बच्चों को हर रोज एक केला खिलाना चाहिए। इससे खेलने-कूदने के दौरान उन्हें ज्यादा थकान नहीं होती।

दुबलापन:
केला वजन बढ़ाने में मददगार होता है इसलिए बहुत पतले लोगों को वजन बढ़ाने के लिए रोजाना बनाना शेक पीना चाहिए। केले में मौजूद ट्राइपटोफेन तनाव कम करने में सहायक है।

Home / Health / Diet Fitness / हीमोग्लोबिन बढ़ाने के साथ कर्इ बीमारियां दूर करता है केला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.