Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्दियों में शरीर को बहुत ताकतवर बनाता है यह फूड, जानिए इसे खाने के फायदे

Benefits of eating jaggery in winter: सर्दियों में कई लोगों को हड्डियों और विशेषकर जोड़ों में दर्द की समस्या बढ़ जाती है। ठंड के मौसम में आर्थराइटिस और सूजन से प्रभावित व्यक्तियों को जोड़ों के दर्द का सामना करना पड़ता है। इस दर्द से राहत पाने के लिए गुड़ का सेवन किया जा सकता है।

2 min read
Google source verification
Benefits of eating jaggery in winter

Benefits of eating jaggery in winter

Benefits of eating jaggery in winter: सर्दियों में गुड़ का सेवन स्वास्थ्य के लिए अत्यंत फायदेमंद होता है। खासकर भोजन के बाद थोड़ी मात्रा में गुड़ खाने से न केवल पाचन में सुधार होता है, बल्कि यह आपकी कई पुरानी बीमारियों के लक्षणों को भी कम कर सकता है। गुड़ (Benefits of eating jaggery in winter) में ऐसे कई पोषक तत्व होते हैं जो सर्दियों में होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं से राहत प्रदान करने में सहायक होते हैं। आइए जानते हैं कि सर्दियों में मीठा गुड़ खाने से आपकी सेहत के लिए किस प्रकार के लाभ मिलते हैं।

सर्दियों में गुड़ खाने के फायदे : Benefits of eating jaggery in winter

कब्ज में फायदेमंद

यह भी पढ़ें:स्वादिष्ट भी है फायेदमंद भी करी पत्ता, जानिए इसके अद्भूत फायदे

कॉन्स्टिपेशन एक आम समस्या मानी जाती है, लेकिन इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। यदि किसी व्यक्ति को लगातार कब्ज की समस्या होती है या यह पुरानी हो जाती है, तो यह पेट की गंभीर बीमारियों का कारण बन सकती है। इस पुरानी समस्या से निजात पाने के लिए गुड़ का सेवन एक प्रभावी उपाय हो सकता है। इसके साथ ही, यह एसिडिटी और पेट फूलने जैसी समस्याओं से भी राहत दिला सकता है।

जॉइंट पेन में फायदेमंद

सर्दियों में कई लोगों को हड्डियों और विशेषकर जोड़ों में दर्द की समस्या बढ़ जाती है। ठंड के मौसम में आर्थराइटिस और सूजन से प्रभावित व्यक्तियों को जोड़ों के दर्द का सामना करना पड़ता है। इस दर्द से राहत पाने के लिए गुड़ का सेवन किया जा सकता है।

अनिद्रा से आराम

रात में नींद न आने की समस्या या अनिद्रा से परेशान लोगों के लिए देसी गन्ने का गुड़ खाना अत्यंत फायदेमंद होता है। यह ध्यान रखना आवश्यक है कि नींद की कमी तनाव और दीर्घकालिक मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं को बढ़ा सकती है। कई बार, अनिद्रा से राहत पाने के लिए लोगों को चिकित्सा और दवाओं का सहारा लेना पड़ता है।

ऐसे में गुड़ (Benefits of eating jaggery in winter) का सेवन करने से अनिद्रा में सुधार हो सकता है और तनाव भी धीरे-धीरे कम होता है, जिससे मानसिक स्वास्थ्य में सुधार होता है।

यह भी पढ़ें: नाम ही नहीं काम भी बोलता है इस फल का, पाचन से लेकर बवासीर तक में फायदेमंद

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।