scriptइन औषधीय पौधों से करें इलाज, जानें इसके बार में | Benefits of Harsingar, Giloy and Kutchar | Patrika News
डाइट फिटनेस

इन औषधीय पौधों से करें इलाज, जानें इसके बार में

इन पौधों से कई तरह के रोगों का इलाज भी किया जाता है। आइए जानते है इनके बारे में…

जयपुरMar 08, 2019 / 02:10 pm

विकास गुप्ता

benefits-of-harsingar-giloy-and-kutchar

इन पौधों से कई तरह के रोगों का इलाज भी किया जाता है। आइए जानते है इनके बारे में…

औषधीय पेड़-पौधे न सिर्फ स्वास्थ्य के लिहाज से अच्छे होते हैं बल्कि इनसे हमारा पर्यावरण भी बेहतर रहता है। इन पौधों से कई तरह के रोगों का इलाज भी किया जाता है। आइए जानते है इनके बारे में…
कचनार : गले संबंधी समस्याओं व शरीर पर किसी प्रकार की गांठें हो जाने पर कचनार के पेड़ की छाल का काढ़ा बहुत फायदेमंद होता है। इसके लिए छाल को दरदरा कूटकर एक गिलास पानी में मिलाएं व मध्यम आंच पर उबालें। जब पानी जलकर आधा रह जाए तब इसे छान कर पीएं। इसे सुबह-शाम ले सकते हैं।
गिलोय : गिलोय के तने को कूटकर रस निकालकर 2-4 चम्मच पिएं या पानी में उबालकर काढ़ा बनाकर पिएं। आर्थराइटिस, आंव, पुराना बुखार व रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में लाभकारी है।

हरसिंगार : 5-10 ग्राम फूल लेकर एक गिलास पानी में उबालें। आधा रहने पर पिएं। ऐसा दिन में दो बार करें। इससे जोड़ों के दर्द में आराम मिलता है।

Home / Health / Diet Fitness / इन औषधीय पौधों से करें इलाज, जानें इसके बार में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो