scriptकब्ज की समस्या दूर करने में सहायक खीरा | Patrika News
डाइट फिटनेस

कब्ज की समस्या दूर करने में सहायक खीरा

4 Photos
6 years ago
1/4

पेट से जुड़े रोगों, यूरिन में जलन व रुकावट, घुटनों में दर्द, कब्ज जैसी तकलीफों में आराम पहुंचाने के अलावा खीरा कई अन्य रोगों से बचाता है।

2/4

१०० ग्राम खीरा में ९५ प्रतिशत पानी, १६ कैलोरी ऊर्जा मिलती है। रोजाना इसे खाने से शरीर को भरपूर मात्रा में विटामिन-के भी मिलता है। इसके अलावा इसमें अन्य कई जरूरी तत्त्व मौजूद होते हंै जैसे प्रोटीन, फाइबर्स, आयरन, विटामिन, कैल्शियम, फैट, मैग्नीशियम, कार्बोहाइड्रेट, जिंक, फॉस्फोरस, पोटेशियम और सोडियम आदि।

3/4

यह नेचुरल क्लिंजर और मॉइश्चराइजर का काम करता है। इसे खाने से टैनिंग, सनबर्न व रेशेज की समस्या नहीं होती। यह त्वचा में नमी बनाने रखने में मददगार है। इसे सलाद, अचार या सब्जी के रूप में खा सकते हैं। एक दिन में २-३ खीरे खाए जा सकते हैं।

4/4

बे्रकफास्ट, लंच या डिनर के अलावा इसे स्नैक्स के तौर पर नाश्ते व लंच के बीच या शाम के समय खाना शरीर के तापमान को ठंडा रखता है। जिन्हें एसिडिटी या गैस प्रॉब्लम होती है वे खाली पेट या शाम के समय खीरा न खाएं। खाना भी चाहें तो भोजन के साथ में या अलग से सब्जी बनाकर खा सकते हैं।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.