scriptगर्मी के दिनों में त्वचा को नमी देगा खीरे का पानी | Cucumber water will give moisture to the skin during the summer | Patrika News

गर्मी के दिनों में त्वचा को नमी देगा खीरे का पानी

locationजयपुरPublished: May 16, 2019 12:56:30 pm

आहार विशेषज्ञ कहते हैं कि गर्मियों में शरीर को सक्रिय रखने और इम्युनिटी सिस्टम को दुरुस्त रखने के लिए खीरे का पानी पिएं।

cucumber-water-will-give-moisture-to-the-skin-during-the-summer

आहार विशेषज्ञ कहते हैं कि गर्मियों में शरीर को सक्रिय रखने और इम्युनिटी सिस्टम को दुरुस्त रखने के लिए खीरे का पानी पिएं।

गर्मी के दिनों में खीरा कई बीमारियों से हमें बचाता है। इसमें प्रचुर मात्रा में पानी होता है। आहार विशेषज्ञ कहते हैं कि गर्मियों में शरीर को सक्रिय रखने और इम्युनिटी सिस्टम को दुरुस्त रखने के लिए खीरे का पानी पिएं। खीरे का पानी बनाना आसान है। इसके कुछ टुकड़े बर्तन या बोतल में पानी के साथ डाल लें और दिनभर इस पानी को पिएं।

खीरे के पानी में विटामिन-ए व सी के साथ आवश्यक मिनरल्स होते हैं जो रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं।
खीरे का पानी पीने से शरीर में नमी बनी रहती है। शरीर का तापमान सही रहता है। विषाक्त पदार्थ आसानी से शरीर से बाहर निकल जाते हैं।
खीरे के पानी में ऐसे विटामिन, मिनरल और पोषक तत्त्व होते हैं जो कैंसर का खतरा घटाते हैं।

इसका पानी पीने से त्वचा नम रहती है और चमकने लगती है।
खीरे और इसके पानी को पीने से पाचन संबंधी समस्याएं दूर होती हैं और पेट साफ रहता है।
कई शोधों में साबित भी हो चुका है कि खीरे में मौजूद फाइबर वायु विकारों में भी लाभदायक है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो