डाइट फिटनेस

खाने की सभी चीजों को ना रखें फ्रीज में

आलू को फ्रीज में लंबे समय तक रखने से स्टार्च शुगर में बदल जाता है जो डायबिटीज का
कारण बनती है

May 28, 2015 / 11:58 am

दिव्या सिंघल

fridge

आमतौर पर हम सोचते हैं कि फ्रिज में रखी हर चीज महफूज है लेकिन ऎसा गलत है। ऎसी कई चीजें हैं जिन्हें फ्रिज में स्टोर करने के बाद उनमेें मौजूद पोषक तत्वों में कमी और बदलाव हो जाते हैं। जानते हैं इनके बारे में-

आलू
आलू में स्टार्च प्रचुर मात्रा में होता है और ठंडी जगह पर लंबे समय तक रखने से यह स्टार्च शुगर में बदल जाता है जो डायबिटीज और मोटापे से ग्रसित लोगों के लिए नुक सानदायी होता है।

केला, आम और सेब

केला, आम, सेब और आलूबुखारा जैसे फलों को फ्रिज में रखने से इनमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स घटने लगते हैं। इसलिए इन फलों की उतनी ही मात्रा खरीदें जितनी फौरन प्रयोग हो सके।

तरबूज और खरबूज

तरबूज और खरबूजे को काटकर फ्रिज मे न रखें वर्ना इनमें मौजूद पोषक तत्व नष्ट होते हैं।

शहद
शहद को फ्रिज में रखने से एंटीऑक्सीडेंट समाप्त होकर प्राकृतिक शुगर भी नष्ट होती है।

हरी पत्तेदार सब्जियां
हरी पत्तेदार सब्जियों में नमी होती है, फ्रिज में रखने से यह खत्म हो जाती है। फ्रिज की नमी मे कॉफी और मसालों की खूशबू भी खत्म होने लगती है।

डॉ. अनामिका सेठी, डाइटीशियन

Home / Health / Diet Fitness / खाने की सभी चीजों को ना रखें फ्रीज में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.