scriptवजन बढ़ाने के लिए खाएं पनीर और आलू  | Eat cheese and potatoes to increase weight | Patrika News
डाइट फिटनेस

वजन बढ़ाने के लिए खाएं पनीर और आलू 

अगर वजन बढ़ाना चाहते हैं तो अपने खानपान में इन चीजों को शामिल कर सकते हैं-

Jul 29, 2017 / 08:00 pm

विकास गुप्ता

increase weight

increase weight

अगर वजन बढ़ाना चाहते हैं तो अपने खानपान में इन चीजों को शामिल कर सकते हैं-
सूखे मेवे : ये कैलोरी, पोषक तत्वों और फाइबर के प्रमुख स्रोत हैं। एक कप किशमिश में 449 व बादाम में 529 कैलोरी होती है।
चीज : फैट, प्रोटीन, कैल्शियम व कोलेस्ट्रॉल से भरपूर चीज या पनीर वजन बढ़ाने में सहायक होता है।

पीनट बटर: 1 बड़े चम्मच पीनट बटर (मूंगफली का मक्खन) से 100 कैलोरी मिलती है। यह दिल के लिए भी फायदेमंद होता है। 
आलू : इसमें स्टार्च, फाइबर, कार्बोहाइड्रेट और विटामिन-सी भरपूर मात्रा में होता है। इसे छिलके सहित खाएं। एक आलू में लगभग 150 कैलोरी होती है।

पास्ता व मक्खन
पास्ता : इसमें कार्बोहाइड्रेट और कैलोरी होती है। ऐसे ही एक कप मैकरोनी में 390 कैलोरी मिलेगी, जबकि तैयार स्पेगैटी (एक तरह की नूडल्स) के एक कप में 220 कैलोरी। सब्जियां डालकर बनाएंगे तो और भी पोषक तत्व मिलेंगे।
मक्खन : घर में निकले मक्खन या बटर को ब्रेड पर लगा कर, दाल, सब्जी और पाव-भाजी में डालकर खाने से वजन बढ़ेगा।

Home / Health / Diet Fitness / वजन बढ़ाने के लिए खाएं पनीर और आलू 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो