scriptEat ginger and dry fruits chutney for digestion healthy | फेस्टिव सीजन में पाचन सही रहे इसलिए खाएं अदरक-मेवों की चटनी | Patrika News

फेस्टिव सीजन में पाचन सही रहे इसलिए खाएं अदरक-मेवों की चटनी

locationजयपुरPublished: Sep 13, 2023 06:35:53 pm

Submitted by:

Jyoti Kumar

त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है और घरों में हर त्योहार के लिए पकवानों का स्पेशल मेन्यू जरूर तैयार होता है। इस समय लोग परिवार व दोस्तों के साथ व्यंजनों का मजा लेना चाहते हैं, लेकिन अपने स्वास्थ्य का ध्यान भी रखें।

ginger.jpg

त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है और घरों में हर त्योहार के लिए पकवानों का स्पेशल मेन्यू जरूर तैयार होता है। इस समय लोग परिवार व दोस्तों के साथ व्यंजनों का मजा लेना चाहते हैं, लेकिन अपने स्वास्थ्य का ध्यान भी रखें। फेस्टिव सीजन में पाचन को ठीक रखना बेहद जरूरी है। आयुर्वेद में बताए गए कुछ नियमों को फॉलो करते हुए भी इस सीजन में आप पाचन दुरुस्त रखते हुए पकवानों का मजा ले सकते हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.