scriptEating late increases obesity, take diet at a gap of four hours | देरी से भोजन बढ़ाता है मोटापा, चार घंटे के अंतर से लें डाइट | Patrika News

देरी से भोजन बढ़ाता है मोटापा, चार घंटे के अंतर से लें डाइट

locationजयपुरPublished: Sep 16, 2023 05:58:50 pm

Submitted by:

Jyoti Kumar

देरी से भोजन करने से ऊर्जा कम खर्च होती है और भूख में वृद्धि होती है। इस वजह से फैट टिश्यूज में भी वृद्धि होती है, जो मोटापे का कारण बन सकता है। अमरीका के ब्रिघम एंड वीमन्स हॉस्पिटल की एक स्टडी में यह बात सामने आई है। सेल मेटाबॉलिज्म जर्नल में प्रकाशित इस स्टडी में यह भी कहा गया है कि दो डाइट्स के बीच चार घंटे का गैप रखना एक सही प्रैक्टिस है।

dinner.jpg

देरी से भोजन करने से ऊर्जा कम खर्च होती है और भूख में वृद्धि होती है। इस वजह से फैट टिश्यूज में भी वृद्धि होती है, जो मोटापे का कारण बन सकता है। अमरीका के ब्रिघम एंड वीमन्स हॉस्पिटल की एक स्टडी में यह बात सामने आई है। सेल मेटाबॉलिज्म जर्नल में प्रकाशित इस स्टडी में यह भी कहा गया है कि दो डाइट्स के बीच चार घंटे का गैप रखना एक सही प्रैक्टिस है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.